शाहरुख की बर्थडे पार्टी में बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ की टी-शर्ट में नजर आईं आलिया !
शाहरुख खान के 52वें जन्मदिन पर बॉलीवुड के कई सितारें उनके इस खास दिन में शामिल हुए थे.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच का रिश्ता अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. पिछले दिनों ऐसी खबरें भी आईं थी कि बॉलीवुड का ये कपल एक दूसरे से अलग हो चुका है, लेकिन बाद में दोनों ही सितारें कई मरतबा एक साथ दिखाई दिए जिससे इस तरह की चर्चाओं पर विराम लग गया.
अब एक बार फिर इन दोनों की कुछ तस्वीरें आईं हैं जो इनके रिश्तों की सच्चाई को बयान कर रही हैं. अभी हाल में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपना 52वां बर्थडे मनाया. शाहरुख ने अपनी बर्थडे पार्टी अपने अलीबाग के बंगले पर रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए.
#ittefaq se twinning ! @farahkhankunder A post shared by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on
शाहरुख की इसी पार्टी में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे. दोनों कलाकार करण जौहर और फराह खान के साथ हेलीकॉप्टर से अलीबाग पहुंचे.
दरअसल खबर ये है कि शाहरुख की पार्टी में जाते वक्त सिद्धार्थ ने जैसी टी शर्ट पहनी हुई थी, उसी तरह की टी-शर्ट आलिया भट्ट पार्टी से आते वक्त पहने हुए नजर आईं.
Spot who's who! party time! A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आलिया ने वही टी शर्ट पहनी हुई है जो सिद्धार्थ ने पहनी थी. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन तस्वीरें देखकर इन बातों से इनकार भी नहीं किया जा सकता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























