Pakistan से War पर बनी इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए थे असली हथियार, इंडियन आर्मी ने किया था सहयोग
LOC Kargil Movie Unknown Facts: इंडियन आर्मी ने बॉलीवुड की इस फिल्म को बनाने में सहयोग किया था. ये फिल्म ठीक 22 साल पहले रिलीज हुई थी और इसमें उन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था जो असली थे.

Pahalgam Terror Attack में 26 मासूमों को उनका नाम पूछकर गोली मार दी गई. पाकिस्तान की ओर से किए गए इस कायराना हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी हो रही है जिसका इंडियन आर्मी पूरी ताकत से माकूल जवाब दे रही है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से ऐसी कायराना हरकत की गई हो. इसके पहले ठीक 26 साल पहले कारगिल में भी पाकिस्तान ने घुसपैठ की थी. जिसके बाद इंडिया पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध छिड़ गया और पाकिस्तान को इंडिया के सामने घुटनों टेकने पड़े. इसके 4 साल बाद बॉलीवुड में इस युद्ध पर इसी नाम से एक फिल्म बनी. फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर वही थे जिन्होंने बॉर्डर बनाई थी.
हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म एलओसी कारगिल की. बॉलीवुड की ये पहली फिल्म थी जिसमें पहली बार किसी युद्ध को इतना रियल दिखाया गया था. फिल्म में दर्जनों एक्टर्स थे. अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान और अभिषेक बच्चन समेत हर दूसरा चेहरा किसी जाने-पहचाने एक्टर का दिख रहा था. खैर इस फिल्म से जुड़ी सबसे खास बात ये थी कि इस फिल्म को बनाने में इंडियन आर्मी ने भी सहयोग किया था.
इंडियन आर्मी ने किया था सहयोग
इससे पहले 1997 की फिल्म बॉर्डर की तरह ही इस फिल्म में भी इंडियन आर्मी ने सहयोग किया था. फिल्म में दिखाए गए हथियार जैसे इंसास, बोफोर्स हॉवित्जर एफएच 77 और बीएम-21 ग्रेड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर. इसके अलावा, एके 47 से लेकर एसएलआर जैसे हथियार भी इस फिल्म में ओरिजनल ही थे.
फिल्म में दिखाए गए जो हथियार उनसे जुड़ी खास बात
इस फिल्म में इंडियन आर्मी ने जिन हथियारों को इस्तेमाल करने दिया. असल में वो वही हथियार थे जिन्हें कारगिल युद्ध के दौरान इंडियन आर्मी ने इस्तेमाल किया था. कमाल की बात ये भी है कि फिल्म में SEPECAT जगुआर, मिल एमआई-17 और एचएएल चीता जैसे हेलीकॉप्टरों को भी दिखाया गया था.
एलओसी कारगिल के बारे में
असली कहानी पर बेस्ड इस फिल्म को बनाने में करीब 33 करोड़ रुपये का खर्च आया था. 33 बड़े चेहरों के साथ बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 31 करोड़ रुपये के आसपास ही रहा.
टॉप हेडलाइंस

