रुबीना दिलैक की फिटनेस पर रजत दलाल ने उठाया सवाल, तो भड़कीं बॉस लेडी, बोलीं - ’17 महीने की बेटियां है..’
Rubina Dilaik Viral Video: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो ‘बिग बॉस 18’ फेम रजत दलाल पर भड़कती हुई नजर आई. जानिए पूरा मामला....

Rubina Dilaik Gets Angry On Rajat Dalal: रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन दिनों वो फिटनेस बेस्ड शो ‘बैटलग्राउंड’ में बतौर मैंटोर नजर आ रही हैं. शो में उनके साथ रजत दलाल, अभिषेक मल्हान भी मैंटोर बने हैं. सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रुबीना रजत दलाल से तीखी बहस करती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि उन्हें एक्ट्रेस की फिटनेस पर सवाल उठाया था.
रजत दलाल ने उठाए रुबीना की फिटनेस पर सवाल
इस वीडियो को एक्ट्रेस के एक फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें रुबीना दिलैक और रजत दलाल किसी बात पर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रुबीना कहती हैं कि, इस ट्रॉफी की पावरलिफ्टिंग पर नहीं बल्कि फिटनेस के लेवल पर दी जाएगी. जिसके बाद रजत एक्ट्रेस की फिटनेस पर सवाल उठाने लगते हैं. ये सुनकर रुबीना बुरी तरह भड़क जाती है.
View this post on Instagram
रजत पर बुरी तरह भड़कीं रुबीना दिलैक
रजत दलाल को करारा जवाब देते हुए रुबीना कहती हैं, ‘मैं इंडिया के सबसे बड़ा फिटनेस शो पर राज किया है. उस शो में हम लोग माइनस टू डिग्री में स्टंट करते थे. साथ ही 17 महीने की मेरी दो बेटियां हुई हैं और अब मेरी फिटनेस को देखो. कभी ये मत कहना कि फिटनेस के शो में रुबीना क्या कर रही है. मैं अल्टिमेट फिटनेस क्वीन हूं.’
आसिम रियाज से भी हुई थी रुबीना की बहस
बता दें कि इससे पहले शो में रुबीना दिलैक, अभिषेक मल्हान और आसिम रियाज के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिली थी. जिसके बाद आसिम को शो से बाहर कर दिया गया था. इस फाइट के बाद एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला ने भी आसिम के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की थी. इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई दिनों तक बवाल चला था.
ये भी पढ़ें -
'जम्मू में मेरा परिवार झेल रहा है', भारत-पाक तनाव से टेंशन में मुस्लिम एक्टर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















