IMDb Most Popular Indian Star 2024: शाहरुख, दीपिका या आलिया नहीं...ये एक्ट्रेस बनी साल 2024 की मोस्ट पॉपुलर स्टार
IMDb Most Popular Star List 2024:आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलस स्टार लिस्ट में एक एक्ट्रेस ने शाहरुख खान-दीपिका और आलिया को पछाड़कर नंबर 1 रैंक हासिल की है. जानते हैं ये अभिनेत्री कौन हैं?

IMDb Most Popular Indian Star List 2024: आईएमडीबी ने साल 2024 के मोस्ट पॉपुलर स्टार की लिस्ट जारी की है. हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर ना तो शाहरुख खान हैं ना दीपिका पादुकोण और ना ही आलिया भट्ट. जी हां इस बार टॉप पोजिशन एनिमल की एक एक्ट्रेस ने कब्जा कर लिया है.
कौन है साल 2024 की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस
दरअसल आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर स्टार ऑफ 2024 की लिस्ट में नंबर 1 पोजिशन हासिल करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं एनिमल की भाभी नंबर 2 यानी तृपति डिमरी हैं. इसी के साथ तृप्ति ने पॉपुलैरिटी में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि गुरुवार को, IMDb ने 2024 के टॉप 10 सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स की अनाउंटमेंट की थी. लिस्ट को दुनिया भर में IMDb पर 250 मिलियन से ज्यादा मंथली विजिटर्स के एक्चुअल पेज व्यूज द्वारा निर्धारित की गई है. रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्ट एनिमल में भाभी नंबर 2 का किरदार निभाकर तृप्ति डिमरी भी रातों-रात सेंसेशन बन गई थीं. इसी के साथ वे इस लिस्ट में 2024 की 1 भारतीय स्टार. इस साल, वह तीन फिल्मों में दिखाई दीं: बैड न्यूज़, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, और भूल भुलैया 3.
View this post on Instagram
नंबर वन रैंक मिलने पर तृप्ति ने क्या कहा?
तृप्ति ने अपनी एक्टिंग जर्नी में सपोर्ट करने के लिए फैंस को थैंक्यू कहा है. उन्होंने कहा, “नंबर 1 रैंक हासिल करना वास्तव में एक बड़ा सम्मान है. ये सम्मान मेरे फैंस के इनक्रेडिबल सपोर्ट और उन सभी की कड़ी मेहनत का प्रमाण है जिनके साथ मुझे कोलैबोरेट करने का सौभाग्य मिला है,'' उन्होंने एक बयान में कहा, ''एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने से लेकर 2024 में भूल भुलैया 3 के साथ काम पूरा करने तक, यह मेरे लिए एक यादगार साल रहा है. मैं इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि आगे क्या होगा क्योंकि मैं इस इंस्पायरिंग इंडस्ट्री का हिस्सा बनी रहूंगी.''
लिस्ट में दूसरे-तीसरे नंबर पर कौन हैं?
लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यू मॉम दीपिका पादुकोण हैं दीपिका की भी इस साल तीन शानदार फिल्में फाइटर, कल्कि 2898 एडी, और सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. उन्होंने कल्कि 2898 ईस्वी में अपना तेलुगु डेब्यू किया और अपने करियर में एक और मील का पत्थर एड किया था. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी न्यू ब़ॉर्न बेटी संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रही हैं. वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर ईशान खट्टर हैं. ईशान ने अपनी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय टीवी सीरीज, द परफेक्ट कपल में अपनी भूमिका के साथ अपने फैंस बेस को बढ़ाया है.
लिस्ट में ये स्टार्स भी हैं शामिल
वहीं बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जबकि शोभिता धूलिपाला 5वें और शारवरी 6वें स्थान पर हैं. लिस्ट में ऐश्वर्या राय 7वीं पोजिशन पर हैं, उनके बाद आलिया भट्ट 9वें और प्रभास 10वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: महिलाओं के रोल करके परेशान हो गया था ये एक्टर, 7 महीने तक करना पड़ा था काम को इंकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























