लॉकडाउन के बीच पियानो बजाना सीख रहे हैं ऋतिक रोशन, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
ऋतिक रौशन की तरह ही कई बॉलीवुड सितारे लॉकडाउन के दौरान घर पर अलग अलग एक्टिविटी के ज़रिए वक्त काट रहे हैं.मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो घर में लड्डू बनाती नज़र आ रही हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए देशभर में लागू किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन पियानो बजाना सीख रहे हैं. ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पियानो बजाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वेदांतु (मैं घर में मेरे छोटे से पियानोवादक) के 21 दिनों के लर्निंग चैलेंज से प्रेरित हूं. इसलिए मैं अभी मिशन पियानो पर हूं. वैसे यह मस्तिष्क के दोनों हिस्सों को सक्रिय करने का भी एक बढ़िया तरीका है. वेदांतु द्वारा सीखने और विकास करने की एक अनूठी पहल."
ऋतिक अपने इस पोस्ट में अपनी पत्नी सुजैन को फोटो बॉम्ब कहकर बुलाते हैं. फोटोबॉम्ब यानी वह इंसान जो किसी तस्वीर को बिगाड़ने का काम करता है. सुजैन की एक झलक इस वीडियो में देखने को मिलती है और इसीलिए ऋतिक उन्हें ऐसा कहते हैं. ऋतिक ने लिखा कि सुजैन उनके घर की डिजाइन से संबंधित कमियों का विश्लेषण कर रही हैं.
ऋतिक के इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस इस पर लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए अपना प्यार बरसा रहे हैं.
आपको बता दें कि ऋतिक की तरह ही कई बॉलीवुड सितारे लॉकडाउन के दौरान घर पर अलग अलग एक्टिविटी के ज़रिए वक्त काट रहे हैं. मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो घर में लड्डू बनाती नज़र आ रही हैं.
इसके अलावा कई सितारे लॉकडाउन में होम क्वारंटीन होने के चलते अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. यही नहीं, शिल्पा शेट्टी, हिना खान, कैटरीना कैफ, ज़रीन खान जैसे सितारे भी घर में रहकर झाड़ू लगाने, खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने तक में बिज़ी नज़र आए हैं.
Source: IOCL





















