एक्स बॉयफ्रेंड पर सबा आजाद ने कह डाली ऐसी बात, सुनकर ऋतिक रोशन को लग सकता है झटका
Saba Azad Talked About Ex Boyfriend: एक्ट्रेस सबा आजाद पिछले काफी वक्त से एक्टर ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं. वहीं हाल ही में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह की जमकर तारीफ करती हुई नजर आई.

बॉलीवुड के हैंडसम और चार्मिंग स्टार ऋतिक रोशन पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर अपने तस्वीरें और बेशुमार को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन हाल ही में सबा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात की और कुछ ऐसा कह डाला कि उसे सुनकर ऋतिक को भी जोरदार झटका लग सकता है.
एक्स बॉयफ्रेंड पर क्या बोलीं सबा आजाद?
सबा आजाद ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप को लेकर कई बड़े खुलासे किए. एक्ट्रेस के एक्स का नाम इमाद शाह है. जोकि एक एक्टर और म्यूजिशियन हैं. सबा ने बताया कि, ""अगर कोई आपके साथ बुरा बर्ताव नहीं कर रहा है, तो आप उसे प्यार करना कैसे छोड़ सकते हैं? हम दोनों आज एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं.."

मैं और इमाद एकसाथ बूढ़े होंगे - सबा आजाद
सबा आजाद ने आगे कहा कि, "ऐसा कोई चांस ही नहीं है कि मैं इमाद को अपनी लाइफ से दूर जाने दूंगी. इस मामले में हम दोनों ही बहुत क्लियर हैं कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे और एक साथ दोस्त बनकर बूढ़े होंगे. हम एक-दूसरे को कभी जज नहीं करते और ना ही हमारे बीच कोई झिझक है.”
View this post on Instagram
साल 2020 में हुआ था सबा और इमाद का ब्रेकअप
बता दें कि सबा आजाद और इमाद शाह ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया था. फिर साल 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद सबा की लाइफ में ऋतिक रोशन की एंट्री हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. अब दोनों अक्सर वेकेशन पर और त्योहारों पर एकसाथ नजर आते हैं. सबा अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक से उम्र में काफी छोटी भी हैं. दोनों की जोड़ी पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
ये भी पढ़ें -
टीवी पर हिट, बिग बॉस में सुपर फ्लॉप, सलमान खान के शो में फुटेज नहीं ले पा रहे ये फेमस एक्टर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















