टीवी पर हिट, बिग बॉस में सुपर फ्लॉप, सलमान खान के शो में फुटेज नहीं ले पा रहे ये फेमस एक्टर्स
Bigg Boss 19: टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में टीवी के कई फेमस स्टार्स ने हिस्सा लिया. जिन्होंने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया है, लेकिन इस शो में वो बिल्कुल गायब नजर आ रहे हैं.

सलमान खान के विवादित टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ की इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है. शो में इस बार टीवी के फेमस स्टार्स गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज ने भी हिस्सा लिया है. ये टीवी एक्टर्स बहुत फेमस हैं लेकिन इस बार ‘बिग बॉस’ में सारी फुटेज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल लूट रही हैं.
टीवी स्टार्स से ज्यादा तान्या ने बटोरी सुर्खियां
गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज पिछले कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. गौरव ने जहां ‘अनुपमा’ का अनुज बनकर कई सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया वहीं अशनूर और अभिषेक ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. बावजूद इसके ‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल ने अपने स्टाइल और गेम से इन पॉपुलर स्टार्स को पछाड दिया है. तान्या की वजह से ये ना तो टीवी पर नजर आ रहे हैं और ना ही सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा हो रही है.
View this post on Instagram
कौन हैं तान्या मित्तल ?
तान्या मित्तल मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं. जो सोशल मीडिया पर धर्म और संस्कृति को प्रमोट करती हैं. वो एक बिजनेसनवुमन भी हैं. उनका खुद का एक ब्रांड है. जिसका नाम 'हैंडमेड विद लव बाय तान्या' हैं, इसमें वो हैंडबैग, ब्रेसलेट और साड़ियां बेचती हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
View this post on Instagram
तान्या के किन बयानों ने बटोरी सुर्खियां?
‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल अपने बयानों की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. शो में उन्होंने दावा किया है कि वो 800 साड़ियां लेकर आई हैं. इसके अलावा तान्या अपने घर को लेकर भी कई बातें करती दिखी. उन्होंने बताया कि वो एक आलीशान घर में रहती हैं. जिसके सामने 7 स्टार होटल भी फेल है. तान्या का ये भी कहना है कि उनके 150 बॉडीगार्ड हैं.
ये भी पढ़ें -
सपना चौधरी की 10 तस्वीरें: देसी ही नहीं ग्लैमरस लुक में भी कयामत ढहाती हैं हरियाणी डांसर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























