ऋतिक-टाइगर की WAR टीजर हो रहा जमकर वायरल, मिले 3 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज
कुछ समय से फिल्मी पर्दे से दूर रहे ऋतिक रोशन ने अब एक बार दमदार वापसी की है. जहां एक तरफ उनकी फिल्म 'सुपर 30' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. वहीं, दूसरी ओर उनकी आने वाली एक्शन फिल्म 'वॉर' की टीजर भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

बीते कुछ समय से फिल्मी पर्दे से दूर रहे ऋतिक रोशन ने अब एक बार दमदार वापसी की है. जहां एक तरफ उनकी फिल्म 'सुपर 30' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. वहीं, दूसरी ओर उनकी आने वाली एक्शन फिल्म 'वॉर' की टीजर भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
ऋतिक की दोनों ही फिल्मों को दुनिया भर में पसंद किया जा है, परिणामस्वरूप दोनों फिल्में सोशल मीडिया पर क्रमश: #2 और #6 पर ट्रेंड कर रही हैं. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म 'वॉर' के लिए फिनलैंड में बर्फ पर एड्रेनालाइन पंपिंग कार एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की है.
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "हम शुरू से ही स्पष्ट थे कि हम भारतीय दर्शकों को फिल्म के जरिए वह एक्शन देना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है. हमारी फिल्म में कारों का एक काफी बड़ा क्रम है जिस पर ऋतिक और टाइगर एक एड्रेनालाइन पंपिंग एक्शन स्टंट करते हैं. इसे पूरी तरह से बर्फ पर शूट किया गया है."
निर्देशक ने स्टंट को जोखिम भरा और शानदार बताया. हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'दि डार्क नाइट' में काम करने वाले एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स ने 'वॉर' के लिए एक्शन का सीक्वेंस तैयार किया है. 15 जुलाई को रिलीज किया गया फिल्म का टीजर यूट्यूब पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है और इसे अभी तक 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वहीं, 'सुपर 30' की बात करें तो आपको बता दें कि ऋतिक रोशन अभिनीत "सुपर 30" को मिल रही प्रशंसा को देखते हुए, इसे दो राज्य बिहार और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है.ये फिल्म शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो गरीब घरों से आने वाले बच्चों के लिए सुपर-30 नाम का प्रोग्राम चलाते है, जिससे वे आईआईटी-जेईई के लिए चयनित हो सकें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















