Katrina Kaif से शादी करने की बात पर कैसा था Vicky Kaushal के पैरेंट्स का रिएक्शन? एक्टर ने किया खुलासा
Vicky Kaushal: विक्की और कैटरीना हैप्पी मैरिड कपल हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने पैरेंट्स को कैटरीना से शादी करने की बात बताई तो उनका रिएक्शन कैसा था.

Vicky Kaushal Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के मोस्ट लविंग रियल लाइफ कपल्स में से एक हैं. दोनों ही कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. फैंस भी इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें काफी फॉलो भी किया जाता है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. हाल ही में दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनीवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. इन सबके बीच विक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्होने अपने पैरेंट्स को कैटरीना से शादी करने की बात बताई थी तो उनका कैसा रिएक्शन था.
विक्की के पैरेंट्स कैटरीना को हमेशा से करते थे लाइक
विक्की के माता-पिता शाम कौशल और वीना कौशल हमेशा कैटरीना को बहुत लाइक करते थे. और जब विक्की ने उनसे कहा कि वह कैटरीना से शादी करना चाहते हैं तो वे बहुत खुश हुए. फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, विक्की ने कहा, वे कैटरीना जो हैं उससे बेहद प्यार करते हैं. मुझे लगता है कि जब आपके दिल में अच्छाई होती है, तो यह हमेशा आपके द्वारा की जाने वाली हर चीज में और आप जो कुछ भी हैं, उसमें झलकती है." जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उस पहल को याद करते है जह पहली बार उन्हें कैटरीना से प्यार हुआ था, तो उन्होंने कहा कि वह करते हैं और कहा कि यह ' 'बेहद निजी और मेरे लिए खास है.'
View this post on Instagram
विक्की ने मैरिड लाइफ को बताया बेहद खूबसूरत
वहीं अपनी मैरिड लाइफ को लेकर विक्की विक्की ने कहा, "यह बहुत खूबसूरत रही है. यह मेरी लाइफ का सबसे अच्छा चैप्टर रहा है. यह सबसे अमेजिंग अहसास है कि एक ऐसा साथी है जिसके साथ आप जुड़ते हैं, जो आपको समझता है और जिसे आप अच्छी तरह से समझते हैं. क्योंकि यह आपको एक शांतिपूर्ण, आनंदित मन की सिचुएशन में रखता है जो आपको हर समय प्यार का एहसास कराता है, और जब आप प्यार महसूस करते हैं, तो आपको न केवल घर पर बल्कि घर के बाहर भी प्यार देने का मन करता है. यह सिर्फ आपका सबसे अच्छा वर्जन सामने लाता है.”
विक्की कौशल वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की को आखिरी बार कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ में देखा गया था. वह जल्द ही लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में सारा अली खान और मेघना गुलज़ार की ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें: Entertainment News Live: 'पठान’ विवाद के बीच शाहरुख खान के नाम एक और अचीवमेंट, 'अवतार 2' कर रही धुंआधार कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























