बिना परमिशन वीडियो बनाने पर फैंस से नाराज हुए Akshay Kumar, फिर भी खिंचवाई सेल्फी
Akshay Kumar News: अक्षय कुमार लंदन में इन दिनों अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं. हाल ही में उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ की एक्टर के साथ फैंस भी भड़क गए.

'हाउसफुल 5' के सक्सेस के बाद अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन हाल ही में वहां उनके साथ ऐसा इंसिडेंट हुआ जिससे उन्हें काफी गुस्सा आ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन ने अक्षय से बिना परमिशन के वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे एक्टर काफी नाराज हो गए.
लंदन की सड़कों पर हुआ अक्षय के साथ हादसा
यह घटना लंदन की सड़क पर उस समय हुई जब अक्षय कुमार टहल रहे थे. उन्होंने कम्फर्टेबल एक ग्रे कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे. तभी एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और बिना कुछ कहे अपना फोन निकालकर एक्टर का वीडियो बनाने लगा.
View this post on Instagram
शुरू में अक्षय ने उसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब फैन ने कैमरे को उनके काफी नजदीक ले गया तो एक्टर उन पर बरस पड़े.
फैंस से नाराज होने पर भी अक्षय ने खिंचवाई सेल्फी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय फैंस की तरफ मुड़ते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं. उन्होंने फोन छिनने की कोशिश भी की और साथ ही नाराज भी दिखें. हालांकि इस इंसिडेंड के बाद अक्षय ने अपने गुस्से पर काबू किया. इस छोटी कहासुनी के बाद अक्षय ने उस फैन से अच्छे से बात की और बाद में उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक नए चर्चा का टॉपिक बन गया है. लोगों का मानना है कि जितनी प्राइवेसी एक आम आदमी की होती है उतनी एक सेलिब्रिटी की भी होती है. फैन्स सोशल मीडिया पर ये भी कहते हुए दिखे कि इस इंटरनेट के दौर में लोगों को हर पर की रिकॉर्डिंग करने की आदत बन चुकी है, ऐसे में फैंस को समझना चाहिए कि स्टार्स भी इंसान है और उन्हें भी पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL