'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज के बाद चमकी हर्षवर्धन राणे की किस्मत, हाथ लगी ये बड़ी फिल्म
Harshvardhan Rane New Project: सनम तेरी कसम को जब दोबारा रिलीज किया गया तो ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद से हर्षवर्धन राणे की किस्मत चमक कई है. उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है.

Harshvardhan Rane New Project: हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम लोगों को खूब पसंद आई थी. जब से इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है उसके बाद तो इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद से हर्षवर्धन राणे हर जगह छा चुके हैं. उनके हाथ कई फिल्में भी लगी हैं. अब एक और फिल्म हर्षवर्धन हाथ लग गई है.
हर्षवर्धन राणे अब नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर के साथ काम करने वाले हैं. वो अपनी नई फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जुलाई में करने जा रहे हैं. हर्षवर्धन राणे इन दिनों दीवाने की दीवानियत की शूटिंग कर रहे हैं.
उमंग कुमार के साथ करेंगे काम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को मुताबिक हर्षवर्धन राणे को उमंग कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन कर लिया है. वो इस बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग जुलाई से करने जा रहे हैं. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-'अगले हफ्ते दीवानियत के लास्ट शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. और फिर एक महीने में नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक उमंग कुमार सर के साथ अपनी अगली सोलो फ़िल्म शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं. बाकी जानकारी शाम को.'
View this post on Instagram
एक दीवाने की दीवानियत के बारे में बात करें तो इस फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म में हर्षवर्धन और सोनम की इंटेंस केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स फिल्म का पोस्टर शेयर करके रिलीज डेट अनाउंस कर चुके हैं. पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- 2 अक्टूबर 2025 और दशहरे पर सिनेमाघरों में देखिए मोहब्बत, नफरत और एक दीवाने की दीवानियत.
ये भी पढ़ें: Preity Zinta Income: प्रीति जिंटा आईपीएल से कितना कमाती हैं? नेटवर्थ भी जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















