Ground Zero Box Office Collection Day 4: चार दिन में ही ‘ग्राउंड जीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, मंडे को लाखों में सिमटी कमाई
Ground Zero Box Office Collection: ‘ग्राउंड जीरो’ को दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को तो ये फिल्म लाखों में सिमट गई है.

Ground Zero Box Office Collection Day 4: इमरान हाशमी की हालिया रिलीज फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. इस मूवी की शुरूआत ही ठंडी हुई थी. हालांकी वीकेड पर फिल्म का कमाई में थोड़ी तेजी भी आई लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. वहीं अब ‘ग्राउंड जीरो’ के मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है. चलिए जानते हैं इस फिल्म ने चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘ग्राउंड जीरो’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित, ‘ग्राउंड जीरो’ बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे की कहानी पर बेस्ड है जिन्होंने कुख्यात आतंकवादी गाजी बाबा के खिलाफ एक ऑपरेशन को लीड किया था. फिल्म में इमरान हाशमी ने नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभाया है. इस मूवी को सिनेमाघरों में केसरी 2, जाट और फुले से मुकाबला करना पड़ रहा है. जिसके चलते ‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई पर काफी असर हुआ है. रिलीज के पहले दिन से ही इमरान हाशमी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘ग्राउंड जीरो’ ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.9 करोड़ रुपये रहा.
- तीसरे दिन ‘ग्राउंड जीरो’ ने 2.15 करोड़ की कमाई की.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने 70 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 5.90 करोड़ रुपये हो गई है.
‘ग्राउंड जीरो’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना लग रहा मुश्किल
‘ग्राउंड जीरो’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है और ये फिल्म चौथे ही दिन लाखों मे सिमट गई है. वहीं पहले से ही केसरी 2, जाट और री रिलीज अंदाज अपना अपना ने ‘ग्राउंड जीरो’ के कारोबार को मंदा किया हुआ है वहीं एक मई को सिनेमाघरों में ‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ जैसी मच अवेटेज फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. इन नई फिलमों के आने के बाद तो ‘ग्राउंड जीरो’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना ही मुश्किल हो जाएगा.
‘ग्राउंड जीरो’ स्टार कास्ट
फरहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट, टैलिसमैन फ़िल्म्स और ड्रीमज़क्राफ्ट एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित, ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी के अलावा सई तम्हाणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी ने अहम रोल प्ले किया है.
Source: IOCL























