Govinda Health Update: पैर में गोली लगने के बाद कैसी है गोविंदा की तबीयत, अनुपम खेर ने दिया हेल्थ अपडेट
Govinda Health Update: गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी. एक्टर की तबीयत अब पहले से बेहतर है. अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करके बताया है गोविंदा की तबीयत कैसी है.
Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में कुछ समय पहले गोली लग गई थी. गलती से गोली लगने के बाद गोविंदा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी सर्जरी हुई थी. अस्पताल में कई सेलेब्स गोविंदा से मिलने के लिए गए थे. जिसके बाद उन्होंने गोविंदा की तबीयत के बारे में बताया था. अब अनुपम खेर गोविंदा के भाई से मिले हैं. जिसके बाद उन्होंने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एनकाउंटर इन द पार्क: मैं बहुत लंबे समय के बाद #कीर्ति कुमार जी से मिलकर बहुत खुश हूं. कीर्ति जी ने मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक हत्या का निर्देशन किया है.
View this post on Instagram
कैसी है गोविंदा की तबीयत
अनुपम खेर ने आगे लिखा- हमने मेरे दोस्त और उनके छोटे भाई गोविंदा की पैर की चोट सहित कई चीजों के बारे में बात की. यह जानकर राहत मिली कि वह ठीक हो रहा है. हमने साथ बिताए समय, 90 के दशक के सिनेमा और जीवन में दयालु होने के महत्व के बारे में भी बात की. आपसे मिलकर अच्छा लगा मेरे दोस्त! जल्द ही एक फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ मिलते हैं! जय हो!
रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा के पैर में तब चोट लगी थी जब वो कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. उस दौरान वो अपनी गन साफ करके रख रहे थे. उस समय गलती से गोली चल गई थी. एक्सीडेंट के कुछ समय बाद गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया था कि एक्टर की तबीयत अब पहले से बेहतर है. वो 2-3 दिन में ही डिस्चार्ज होकर घर आ गए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड हसीनाओं को खूबसूरती में कड़ी टक्कर देती हैं ‘तारा सिंह’ की रियल ‘सकीना’, देखें खूबसूरत तस्वीरें