मैच के दौरान कुछ ऐसे शाहरुख खान का खयाल रखती नजर आईं गौरी खान, वीडियो हो रहा वायरल
SRK-Gauri Video: शाहरुख खान और गौरी खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी पत्नी उनका खास ध्यान रखती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Shah Rukh Khan-Gauri Video: शाहरुख खान की टीम केकेआर ने इस साल आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फाइनल मैच से पहले शाहरुख खान की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. डिहाइड्रेशन और हीटवेब की वजह से शाहरुख खान की तबीयत खराब हो गई थी. रविवार को शाहरुख अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे और उसके बाद केकेआर का फाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम गए थे. जहां पर उनकी पत्नी गौरी खान उनका खास ध्यान रखती नजर आईं. गौरी खान बार-बार शाहरुख से मास्क लगाने के लिए कह रही थीं. गौरी का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब उनकी वीडियो वायरल हो रही है.
स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पहले जब शाहरुख स्टैंड में आकर बैठते हैं तो वो किसी से हाथ मिलाते हैं इस दौरान गौरी उनसे मास्क लगाने के लिए कहती हैं.
ग्राउंड में भी पहनाया मास्क
केकेआर के मैच जीतने के बाद शाहरुख खान फील्ड में जाते हैं. जहां गौरी उनके साथ जाती हैं और उन्हें मास्क पहनने के लिए बोलती हैं. वो शाहरुख को पहले मास्क पहनवाती हैं उसके बाद ही उनको कुछ करने देती हैं. गौरी का पति शाहरुख की इस तरह से केयर करना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कई फैंस शाहरुख का इस तरह ख्याल रखने के लिए गौरी को थैंकयू भी बोल रहे हैं.
Gauri protecting her pasandida human and making him wear mask every now and then is my favourite genre of winning in love 💜 #ShahRukhKhan #GauriKhan pic.twitter.com/dfIOCiBeOI
— Neel Joshi (@iamn3el) May 27, 2024
फैंस ने किए कमेंट
शाहरुख और गौरी के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-वो शाहरुख को बीते कई सालों की तरह जश्न मनाने और उनके स्वास्थ्य को बर्बाद करने के लिए कंट्रोल करने वाली पिलर हैं.... यही तो प्यार है. वहीं दूसरे ने लिखा- अपने पसंदीदा मर्द की केयर कर रही हैं. एक ने लिखा- प्यार ही एक ऐसी चीज है जो हम बिना किसी कॉस्ट के किसी को देते हैं. एक ने लिखा- ये ही सच्चा प्यार है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 99 रुपए में देख पाएंगे राजकुमार-जाह्नवी की 'मिस्टर एंड मिसेज माही', सिनेमा लवर्स डे पर फैंस को मिलेगा खास ऑफर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















