Ganpati Utsav 2025: अनिल कपूर ने बीवी संग किए लाल बाग के राजा के दर्शन, शिल्पा शेट्टी ने भी लिया आशीर्वाद
Ganesh Utsav 2025: बॉलीवुड के कई स्टार्स हाल ही में लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस लिस्ट में अनिल कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक का नाम शामिल है.

पूरे देश में इस वक्त गणपति उत्सव की धूम मची हुई है. बॉलीवुड सितारे भी इन दिनों बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. किसी ने घर पर बप्पा का स्वागत किया, तो कोई लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंच रहा है. अनिल कपूर ने अपनी पत्नी के साथ दर्शन किए. वहीं शिल्पा ने भी लाल बाग के राजा का आशीर्वाद लिया.
पत्नी संग बप्पा के दर्शन करने पहुंचे अनिल
अनिल कपूर मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी सुनीता कपूर के साथ लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वो नीले कुर्ते में और सुनीता पिंक सूट में दिखी. दोनों ने माथे पर तिलक लगाया हुआ है. बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद कपल ने वहां कई पोज भी दिए और गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाए. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए थे.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने लिया लाल बाग के राजा का आशीर्वाद
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मंगलवार के दिन लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंची. उन्होंने बप्पा के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया. शिल्पा शेट्टी इस दौरान मल्टीकलर की मिरर वर्क साड़ी पहने हुए नजर आई. उन्होंने माथे पर तिलक, मांग में सिंदूर और बालों को खुला रखा है. उनकी वीडियो खासी वायरल भी हो रही है. शिल्पा इन दिनों एक डांस रिएलिटी शो को जज कर रही हैं. जहां हाल ही में वो जीनत अमान का लुक रीक्रिएट करके पहुंची थी.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ निगम ने भी टेका माथा.
बॉलीवुड और टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम भी लाल बाग के राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. भीड़ के बीच उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया और वहां पर अपने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाई थी. सिद्धार्थ अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
बॉलीवुड के 5 कम पढ़े-लिखे सुपरस्टार्स: कोई सिर्फ 5वीं पास, तो कोई मिडिल स्कूल तक ही पढ़ पाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























