Fukrey 3 First Review: ‘फुकरे 3’ का पहला रिव्यू आया सामने, एंटरटेनमेंट की फुल डोज है पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की ये फिल्म, हंसाने के साथ देती है मैसेज
Fukrey 3 First Review: फुकरा गैंग एक बार फिर ‘फुकरे 3’ से बड़े पर्दे पर गर्दा उड़ाने आ गया हैं. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. वहीं ‘फुकरे 3’ का पहला रिव्यू भी आ गया है.

Fukrey 3 First Review Out: ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में अपनी मजेदार हरकतों और देसी जुगाड़ों से हमें गुदगुदाने के बाद, फुकरा गैंग यानी हन्नी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) और लाली (मनजोत सिंह) एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘फुकरे 3’ के साथ धमाल मचाने आ गए हैं.
फुकरे फ्रेंचाइजी की पहली दो इंस्टॉलमेंट ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. वहीं लेटेस्ट पार्ट के ट्रेलर को भी लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस बीच ‘फुकरे 3’ का फर्स्ट रिव्यू भी आउट हो गया है. चलिए जानते हैं कैसी है ये फिल्म?
‘फुकरे 3’ का फर्स्ट रिव्यू आउट
‘फुकरे 3’ को देखने के लिए फैंस बेसब्र हो रहे हैं. ये फिल्म विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर के साथ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच ‘फुकरे 3’ का पहला रिव्यू सामने आया है. फिल्म क्रटिक तरण आदर्श ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में बताया है कि ‘फुकरे 3’ कैसी है. तरण ने ‘फुकरे 3’ का रिव्यू देते हुए लिखा है, “ एक बार फिर से एक वाइल्ड राइड के लिए तैयार हो जाइए... फुकरे 3 अपने कॉन्सेप्ट पर खरी उतरती है. यह जंगली, निराला, पागल, ट्विस्टेड और मज़ेदार है, जिसमें बहुत सारे LOL मोमेंट हैं... रुकिए, एक मैसेज भी है... यह ब्रांड निश्चित रूप से यहां रहने के लिए है... रिकमंडेड फुकरे 3 रिव्यू
एक्टिंग
अपनी पिछली इंस्टॉलमेंट की तरह ही 'फुकरे 3' एक पैकेज के रूप में काम करता है लेकिन जिसके लिए तालियों और सीटियां बजाने के लिए मजबूर होते हैं, वह कोई और नहीं चूचा यानी वरुणशर्मा हैं. उनके वन-लाइनर्स, ब्रोमांस [उनके दोस्तों के गैंग के साथ] और वनसाइडेड रोमांस (भोलीपंजाबन के साथ) फुकरे3 की आत्मा है. पुलकित सम्राट शानदार फॉर्म में हैं. वे एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिस पर सभी का ध्यान जाना तय है... मनजोत एक और प्रतिभा है जिसे और अधिक देखा जाना चाहिए. वह अव्वल दर्जे के है... वहीं पंकज त्रिपाठी, ठीक है, वह हमेशा की तरह फ्लॉलेस है. कभी भी झूठा नोट नहीं. कभी भी झूठा कदम नहीं. वह पिच-परफेक्ट है.
RichaChadha बहुत बढ़िया है, हालाँकि कोई चाहता है कि भोली पंजाबन पहले की तरह ज्यादा चतुर और हिसाब-किताब करने वाली हो. फिर भी, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि राइटिंग और एक्टिंग के पॉइंट ऑफ व्यू से चूचा के साथ उनके सीन्स बेस्ट हैं... अमितधवन [ढींगरा] एंटागोनिस्ट एक्सीलेंट हैं.
डायरेक्शन
डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा ने फुकरे 3 को बिल्कुल नया मोड़ देने की कोशिश की है बावजूद इसके सार को बरकरार रखने के लिए फुल मार्क्स के हकदार हैं. साथ ही, वे ये भी सुनिश्चित करते हैं कि फिल्म में सामान्य जोक और व्यंग्यात्मकता के अलावा और भी बहुत कुछ हो.
#OneWordReview...#Fukrey3: ROCKING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Get ready for a wild ride yet again… #Fukrey3 stays true to its concept: It’s wild, wacky, crazy, twisted and funny, with LOL moments aplenty… Wait, there’s a message as well… This brand is definitely here to stay…… pic.twitter.com/wj5SjcysvM
तरण आदर्श ने 'फुकरे 3' को दिए चार स्टार
ब्रांड वैल्यू, इसके सॉलिट कंटेंट और निश्चित रूप से लॉन्ग एक्स्टेंड वीकेंड (सोमवार को गांधीजयंती की छुट्टी) के कारण फुकरे 3 को बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई करनी चाहिए. तरण ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए हैं साथ ही रॉकिंग भी बताया है.
वहीं कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक 'फुकरे 3' अपने पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























