Friday Movie Releases Live: फुल पैसा वसूल है Son Of Sardar 2, क्रिटिक्स ने 'धड़क 2' को भी बताया दमदार, रिव्यू पढ़ें
Friday Bollywood Movie Releases Live: विजय देवरकोंडा की किंगडम गुरुवार को रिलीज हुई थी. वहीं शुक्रवार को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 भी रिलीज हो गई है इन फिल्मों से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां बने रहिए.
LIVE

Background
‘किंगडम’ के साथ विजय देवरकोंडा ने एक ऐसे किरदार में वापसी की है जिसमें एक्शन, इंटेंसिटी और इमोशनल डेप्थ है. गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है और एक कॉमन मैन के सफर पर बेस्ड है जो एक अन्यायपूर्ण सिस्टम को चैलेंज करने की हिम्मत करता है. विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है.
किंगडम से विजय देवरकोंडा ने किया पावरफुल कमबैक
इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. किंगडम अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है. फिल्म की रिलीज़ में कई बार देरी हुई . पहले ये मार्च में और फिर मई में रिलीज होने वाली थी. फिर कहा गया ये 4 जुलाई को आएगी फाइनली 31 जुलाई ये सिनेमाघरों में पहुंची है. अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक फिल्म की जान है. फिल्म का अर्ली रिव्यू भी आ गया है जिसक मुताबिक विजय देवरकोंडा ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से काफी इम्प्रेस किया है और कई निराशाजनक परफॉर्मेंस से बाद किंगडम से उन्होंने पावरफुल कमबैक किया है.
सन ऑफ सरदार 2 हो रही शुक्रवार को रिलीज
विजय देवरकोंडा की किंगडम को टक्कर देने के लिए अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा सन ऑफ सरदार 2 इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म अजय देवगन की 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 मल्टी स्टारर फिल्म है और इसमें अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, बिंदु दारा सिंह, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकारों की टोली है.
धड़क 2 भी शुक्रवार को होगी रिलीज
वहीं 'धड़क 2' साल 2018 की जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है. ये फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का रीमेक बताई जा रही है. बता दें कि ये रोमांटिक ड्रामा भी शुक्रवार यानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आएगी.
Friday Movie Releases Live: 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन की धाकड़ कमाई
सैक्निल्क के मुताबिक, अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ने ओपनिंग डे पर अभी तक 6.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इससे जुड़ी पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
Friday Movie Releases Live: 'धड़क 2' ने अभी तक कितना कमाया
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' ने सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक 2.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के बजट और इसके पुराने पार्ट के कलेक्शन से जुड़ी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करके हमारी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















