First Look: 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान का फर्स्ट लुक रिलीज, पगड़ी बांधे आए नजर
Laal Singh Chaddha First Look: आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस लुक में आमिर खान बेहद अलग अंदाज में दिख रहे हैं.

Laal Singh Chaddha First Look: आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. इस लुक में आमिर खान बेहद अलग अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया गया है उसमें आमिर सिर पर पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही उनकी दाढ़ी भी काफी बढ़ी हुई दिख रही है.
बीते कुछ समय से आमिर खान इस बढ़ी हुई शेव के साथ कई बार स्पॉट किए गए हैं. इतना ही नहीं फिल्म के सेट से भी कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब फिल्म से आमिर का ये लुक ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के अपने इस फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए आमिर ने लिखा, ''सत श्री अकाल. मैं लाल सिंह चड्ढा हूं.''
View this post on Instagram
पहले फिल्म का आकर्षक लोगो और अब फिल्म के इस लुक पोस्टर के साथ, आमिर खान ने क्रिसमस 2020 में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रति उत्साहित कर दिया है. आमिर खान इस फिल्म में एक पंजाबी व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए वह शारीरिक ट्रांस्फोर्मेशन से भी गुज़र रहे हैं.
View this post on Instagram
यहां आपको बता दें कि ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रिमेक है जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य किरदारों में थे. वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म साल 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























