Sanjay Raut: संजय राउत से ईडी ने की पूछताछ तो इस फिल्मेकर ने कसा तंज, बोले- 24 घंटे में बदल गए आगे...
Sanjay Raut ED Inquiry: मनी लॉन्ड्रिंग केस को मद्देनजर रखते हुए ईडी ने शिव सेना नेता संजय राउत से करीब 10 घंटों तक पूछताछ की है.

Sanjay Raut Ashok Pandit: शिव सेना (Shiv Sena) के दिग्गज नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के लिए मुश्किले कम होने के नाम नहीं ले रही है. हाल ही में महाराष्ट्र से अपनी सत्ताधारी पार्टी के जाने का बाद संजय राउत को करारा झटका लगा था. इस बीच अब प्रवर्तन निदेशालय ईडी (ED) की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग केस को मद्देनजर संजय राउत से पूछताछ भी गई है. ऐसे में संजय राउत से हुई ईडी की पूछताछ के बाद इस फिल्म मेकर ने तंस कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अशोक पंडित ने संजय राउत पर कसा तंज
गौरतलब है कि साल 2007 के जमीन घोटाले के मामले को लेकर ईडी ने में संजय राउत से करीब 10 घंटों तक पूछताछ की है. जिसके तहत संजय राउत ने खुद को निडर बताया. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से संजय राउत ने कहा है कि मैंने अपने जीवन में कोई भी गलत काम नहीं किया है. हालांकि मेरे खिलाफ हो रही यह कार्रवाई राजनीतिक है या नहीं तो इसका पता तो बाद में लग ही जाएगा. खैर मुझे मालूम हो रहा है कि मैं अब एक न्यूट्रल एजेंसी की तरफ जा रहा हूं, जिस पर मैं भरोसा खूब करता हूं. संजय राउत के इस बयान पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा है कि ईडी को न्यूट्रल एजेंसी बता रहे हैं. 24 घंटे में बदल गए. आगे-आगे देखिए होता है क्या.
. @rautsanjay61 E.D. को अब एक neutral agency बता रहे हैं !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 1, 2022
२४ घंटे में बदलाव !
आगे आगे देखिये होता है क्या ! #MaharashtraPolitics
सामने आए लोगों के रिएक्शन
शिव सेना नेता संजय राउत पर अशोक पंडित (Ashok Pandit) की इस चुटकी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि शिव सेना के अस्तित्व को खतरे में डालने वाले एक ही शख्स है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि संजय जी आपके लिए एक सलाह है कि आप सुर्खियों में रहने के लिए किसी और राजनीतिक पार्टी को ज्वॉइन कर लीजिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















