एक्सप्लोरर
BIG B का फैन है हॉलीवुड का ये पॉपुलर एक्टर, मिलने की जाहिर की ख्वाहिश
'फास्ट एंड फ्यूरियस' के अभिनेता टायरीज गिब्सन अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह भारतीय मेगास्टार से मिलना चाहते हैं.

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के अभिनेता टायरीज गिब्सन अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह भारतीय मेगास्टार से मिलना चाहते हैं. गिब्सन पिछले सप्ताह, भारत में थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारतीय सिने स्टार की प्रशंसा की. अमिताभ को एक लेजेंड कहते हुए गिब्सन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि मुझे उनसे मुलाकात करने, उनका अभिवादन करने और उनसे हाथ मिलाने का मौका मिलेगा. उन्होंने 190 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है." VIDEO: जब शाहरुख के घर पार्टी में आमिर खान ने डिनर करने से इंकार किया
उन्होंने भारतीय सिनेमा में दिए गए बिग बी के योगदान की सराहना करते हुए लिखा, "वह सबसे पहले 'जंजीर', 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्मों से मशहूर हुए और उन्हें बॉलीवुड में पर्दे पर निभाई गई उनकी भूमिकाओं के लिए 'एंग्री यंग मैन' का खिताब दिया गया. बॉलीवुड के शंहशाह, सदी का महानायक, स्टार ऑफ द मिलेनियम या बिग बी के नाम से लोकप्रिय अमिताभ पांच दशकों के अपने करियर में 190 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए."
उन्होंने आगे लिखा, "मैं आपसे मिलकर सम्मानित महसूस करूंगा सर."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























