'तेरे से ही शादी कर लेनी थी', जावेद जाफरी को फराह ने क्यों कहा ऐसा, अपनी शादी पर है अफसोस?
Farah Khan-Jaaved Jaaferi: फराह खान जावेद जाफरी के घर पहुंची. वहां पहुंचकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो हेडलाइन बन गया. क्या सच में फराह खान जावेद जाफरी से शादी करना चाहती हैं?

Farah Khan At Jaaved Jaaferi's House: पॉपुलर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान जावेद जाफरी के घर पहुंची. अपने यूट्यूब चैनल के लिए वो अपने कुक दिलीप संग जावेद जाफरी के घर पहुंची. इस दौरान उन्होंने जावेद संग शादी करने की इच्छा जाहिर की.
क्या अपनी शादी पर पछतावा होता है?
फराह खान अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी लोगों की फेवरेट हैं. दअरसल फिल्ममेकर जावेद जाफरी का शानदार घर देखकर दंग रह गईं. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही जावेद संग शादी करने की बात कह डाली. फराह खान ने कहा, 'तेरे से ही शादी कर लेनी थी'
जावेद जाफरी का घर देखकर रह गईं दंग!
हाल ही में फराह खान अपने यूट्यूब चैनल के लिए जावेद जाफरी के घर पहुंची. अपने शेफ दिलीप के साथ इस विजिट के दौरान फराह जावेद के शानदार घर को देखकर हैरान रह गईं. डांसर का घर देखकर फिल्मकार और उनके कुक दिलीप को बहुत हैरानी हुई.
दोनों का रिएक्शन भी देखने लायक था. फराह खान ने उनके घर की बहुत तारीफ की और इतना बेहतरीन घर देख कर मजाकिया अंदाज में जावेद जाफरी संग शादी करने वाली बात कही.
अपने कुक दिलीप संग बनाती हैं विडियोज
फराह खान आजकल अपने सेलिब्रिटी होम टूर व्लॉग्स के लिए सुर्खियों में हैं. उन्हें अक्सर अपने कुक दिलीप संग सेलिब्रिटी के घर जाकर उनसे बातचीत करते देखा गया.
ऑडियंस को उनके विडियोज काफी पसंद आते हैं. इसके साथ ही फराह खान और जावेद जाफरी के अलावा इस वीडियो में नावेद और रवि बेल भी नजर आए.
बूगी वूगी के जजेस को एक साथ देख ऑडियंस को पुराने दिनों की याद आ गई जब तीनों साथ में नजर आते थे. 90 के दशक के इस पॉपुलर ट्रायो को फिर से एक साथ देखकर फैंस को नॉस्टैल्जिक पल भी दिए.
इस व्लॉग में उन्होंने बूगी वूगी के अपने पुराने दिनों को भी याद किया. फराह खान के इस यूट्यूब पर ऑडियंस जमकर प्यार बरसाते नजर आईं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















