तैमूर, इब्राहिम और जेह से ज्यादा प्यारी है सारा अली खान? फैन्स के सवाल पर सबा अली खान ने दिया ये जवाब
सैफ अली खान की बहन सबा अली खान हाल ही में एक फैन ने पूछा है कि क्या वो तैमूर, इब्राहिम और जेह से ज्यादा सारा को प्यार करती हैं.

सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के साथ सभी की पुरानी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सारा अली खान के बचपन की एक बहुत ही क्यूट फोटो फैन्स के साथ शेयर की है. जिसमें उन्होंने सारा को 'मेरा दिल' कहा थी. उनकी इसी तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा कि, वो अपने भतीजे तैमूर अली खान, जेह और इब्राहिम अली खान से ज्यादा अपनी भतीजी से प्यार करती है.
फैन के सवाल पर सबा ने दिया ये जवाब
दरअसल ये तस्वीर सबा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, मेरा दिल मेरी गोद में. उसका दिल टेडी बियर पर! मेरी जान, मेरे सबसे अच्छे पल. मुंबई में अपनी भतीजी और भतीजे के साथ वक्त बिताना. सबा की इसी फोटो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि, sabapataudi मैम सबा मुझे लगता है कि आप सारा से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, फिर इब्राहिम, तैमूर और जेह @ सारालीखान 95. वहीं फैन के इस सवाल पर सबा ने कहा कि, @eeshalvishanaholic और इनाया से भी करती हूं.सभी मेरे बच्चे है.

सैफ और सोहा की बहन है सबा
आपको बता दें कि सबा शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बड़ी बेटी हैं. उनके भाई-बहन सैफ अली खान और सोहा अली खान हैं. वो अक्सर सैफ, उनकी पत्नी करीना कपूर, उनके बच्चों तैमूर और जेह, सोहा और उनके पति कुणाल खेमू, उनकी बेटी इनाया, शर्मिला, मंसूर के साथ-साथ सारा और इब्राहिम अली खान की तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























