Entertainment News Live: 16वें दिन ब्रह्मास्त्र ने की दमदार कमाई, राजू श्रीवास्तव की बेटी ने बयां किया दर्द, पढ़ें बड़ी खबरें
Entertainment News Live: खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले आज होने वाला है. स्टंट रियलिटी शो को आज अपना विजेता मिल जाएगा.

Background
Entertainment News Live: रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले शनिवार से शुरू हो गया था. फिनाले में तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और कनिका मान (ने अपनी जगह बनाई थी. शनिवार को शो से एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया है और खतरों के खिलाड़ी 12 को अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. रोहित शेट्टी के शो से टीवी की फेमस बहू बाहर हो गई हैं. शो से कनििका मान बाहर हो गई हैं.
हार्ट ऑफ स्टोन का फर्स्ट लुक आया सामने
आलिया भट्ट हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वह फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से डेब्यू करेंगी. आलिया की ये फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. अब इस फिल्म से सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. आलिया ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सभी कलाकार जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
प्रियंका ने निक को किया किस
न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में शनिवार को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फेस्टिवल को प्रियंका चोपड़ा जोनस होस्ट करती दिखी. शो के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा सबके सामने एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा एक कलरफुल ड्रेस पहने ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के मंच पर काफी जोश के साथ होस्ट करती दिख रही हैं.
ब्रह्मास्त्र की दमदार कमाई जारी
Brahmastra Box Office: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने 16वें दिन भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' ने तीसरे शनिवार को गजब की कमाई की है. फिल्म ने 5.70 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई 243 करोड़ रुपये हो गई है.
9:30 बजे शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 12 का फिनाले
रोहित शेट्टी के पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का आज फिनाले एपिसोड है, जो ठीक 9:30 बजे कलर्स टीवी पर शुरू होगा. वहीं जुलाई से शुरू हुए इस सीजन को आज उसका विजेता मिल जाएगा. देखना होगा कि ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ का ताज कौन अपने नाम करता है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















