रेप की धमकी मिलने से परेशान हुईं एकता कपूर, हिंदुस्तानी भाऊ सहित धमकी देने वालो को दिया करारा जवाब
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कहीं जाने वाली एकता कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'एक्सएक्सएक्सः अनसेंसर्ड 2' को लेकर चर्चा में है. हिंदुस्तानी भाऊ ने प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद एकता कपूर को सोशल मीडिया पर लोग गालियां दे रहे हैं और उनका रेप करनी की धमकी दे रहे हैं.

कुछ दिन पहले, बिग बॉस 13 एक्स-कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास फाटक ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. यह शिकायत उन्होंने ऑल्ट बालाजी पर वेब-सीरीज 'एक्सएक्सएक्सः अनसेंसर्ड 2' के खिलाफ की है. उन्होंने सीरीज के एक सीन पर आपत्ति दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि इस सीन में भारतीय सेना, राष्ट्रीय प्रतीक, कर्नल टैग का अपमान और देश को बदनाम किया है. अब एकता कपूर ने इस एफआईआर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
हालांकि, एकता कपूर ने हिंदुस्तानी भाऊ का नाम नहीं लिया है. उन्होंने 'जेंटलमैन' और 'साल का देशभक्त' जैसे तंज भरों शब्दों में नाम लिया है. एक वीडियो मैसेज में एकता कपूर ने अपने कुछ प्वॉइंट रखे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें जब दर्ज एफआईआर की कॉपी मिली, तब हमने तुरंत कंटेंट को हटा दिया. कंटेंट हटाने के अलावा, मुझे कोई परहेज नहीं है कि मेरी टीम भारतीय सेना की पत्नियों से माफी मांगे. ऐसा करने में हमें कोई प्रोब्लम नहीं है.'
यहां देखिए क्या बोले थे हिंदुस्तानी भाऊ
View this post on Instagram
एकता ने कहा कही उन्हें सोशल मीडिया के जरिए गालियां और धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं यह सब इसलिए कह रही हूं क्योंकि एक जेंटलमैन हैं जो सोचते हैं कि वह बहुत बड़े देशभक्त हैं, वह बाहर आए और उन्होंने मेरी मां को गालियां दीं, मुझे भी गालियां दीं.यहां तक की उन्होंने सोशल मीडिया पर मुझे रेप की धमकी भी दे दी है. अब यहां पर सेना की बात नहीं हो रही और न ही अश्लील कंटेंट की.'
एकता कपूर लिया ये फैसला
एकता ने आगे कहा, 'अब यहां मेरी बात हो रही है. एक लड़की की, उसके बेटे की और उसकी मां के रेप की बात हो रही है, क्यों..? क्योंकि हमने अश्लील कंटेंट बनाया है. उनके कहने का मतलब है सेक्स गलत है लेकिन रेप सही है..? इसलिए अब मैं सोच रही हूं कि मैं अपने लिए खड़ी हो जाऊं और सोशल मीडिया के जरिए मिल रही धमकियों की तह तक जाऊं, क्योंकि अगर आज मैंने अपने लिए आवाज़ नहीं उठाई तो कल वह किसी भी लड़की को बोल सकता है.'
Source: IOCL



























