Eid-Ul-Adha 2025: हिना खान ने बनाया स्पेशल लंच, तो शमा सिकंदर ने फैमिली संग किया सेलिब्रेशन, देखें स्टार्स की पोस्ट
Eid Ul Adha 2025: बकरीद के मौके पर ग्लैमर वर्ल्ड के कई सितारों ने फैंस के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की और उन्हें ईद की बधाई भी दी. नीचे देखिए किसने क्या पोस्ट किया?

Celebs Post For Bakrid: 7 जून को पूरे देश में ईद उल-अजहा यानि की बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसका जश्न सिर्फ आम लोग ही नहीं सेलेब्स भी मना रहे हैं. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की. एक्ट्रेस शमा शिकंदर ने ये त्योहार फैमिली संग मनाया, तो हुमा कुरैशी ब्लैक सूट में कहर ढहाती दिखी.
शमा ने फैमिली संग सेलिब्रेट की बकरीद
शमा सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईद के जश्न की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो फैमिली संग जश्न मनाती दिखी. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सभी को ईद उल अज़हा मुबारक..’ शमा इन तस्वीरों में ब्लू कलर के सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों में चोटी और बड़े झुमकों के साथ अपना लुक पूरा किया.
View this post on Instagram
ईद पर ब्लैक सूट में इठलाईं हुमा कुरैशी
वहीं हुमा कुरैशी ने भी फैंस को बकरीद की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस एक गाडर्न में कैमरे के लिए अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘ईद पर कोरमा और बिरयानी के साथ कुछ हरी सब्ज़ियां ज़रूर खाएं...’
View this post on Instagram
हिना खान ने बनाया ईद का लंच
एक्ट्रेस हिना खान पति रॉकी संग शादी के बाद पहली ईद सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने फैमिली के लिए स्पेशल लंच बनाया. इसकी झलक एक्ट्रेस ने फैंस को भी एक फोटो शेयर कर दिखाई. फोटो में एक्ट्रेस सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने सलाद की प्लेट हाथ में ले रखी है. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, 'दुल्हन ड्यूटी पर हैं.'

सोहा ने मनाई ईद
बकरीद के दिन एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी अपनी दो तस्वीरें शेयर की. जिसमें वो रॉयल लुक में नजर आई. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, 'ईद के इस मौके पर सभी को शांति, खुशी और एकजुटता की शुभकामनाएं. सभी को ईद मुबारक..'
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
‘बहुत प्रेशर है..’ बिग बॉस के बाद लिया था एक्टिंग से ब्रेक, अब ऐश्वर्या शर्मा को सता रहा ये डर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























