‘बहुत प्रेशर है..’ बिग बॉस के बाद लिया था एक्टिंग से ब्रेक, अब ऐश्वर्या शर्मा को सता रहा ये डर
Aishwarya Sharma: टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा पिछले काफी वक्त से किसी सीरियल में नजर नहीं आई. एक्टेस ने काम से ब्रेक लिया है. जिसपर हाल ही में उन्होंने खुलकर बात की.

Aishwarya Sharma On Career: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के जरिए लोगों के दिलों में बसने वाली ऐश्वर्या शर्मा कुछ साल से एक्टिंग से दूर हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘बिग बॉस 17’ में देखा गया था. इसके बाद से वो किसी शो में नजर नहीं आई. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक लेने पर खुलकर बात की और कहा कि इंडस्ट्री में बने रहना का प्रेशर बहुत ज्यादा होता है.
एक्टिंग से दूर फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं ऐश्वर्या
दरअसल ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. इसलिए उन्होनें टीवी से दूरी बना रखी है. हाल ही में अपने करियर को लेकर उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, "मेरे लिए फिटनेस से कोई समझौता नहीं है. कुछ दिन मुझे बहुत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ी थी. क्योंकि मैं थोड़ी आलसी हूं. मुझे हमेशा वर्कआउट करने के लिए प्रेरणा की ज़रूरत होती है.."
‘हमें ये पता होना चाहिए कि कब क्या बोलना चाहिए’
उन्होंने आगे बताया, "मैंने हमेशा ईमानदारी में विश्वास किया है. लेकिन चीजों को कहने का एक तरीका होता है. मैंने सीखा है कि असली दिखने का मतलब लापरवाह होना नहीं है. मैं बस सबको खुश करने के लिए खेल नहीं खेल सकती. हालांकि, मैं हमेशा सीखती रहती हूं कि मुझे कब और कहां लाइन ड्रॉ करनी चाहिए.’
करियर को लेकर क्या बोलीं ऐश्वर्या?
ऐश्वर्या ने अपने करियर को लेकर कहा कि, "अगर मैं कहूं कि मुझे दबाव महसूस नहीं होता तो मैं झूठ बोलूंगी. जब लोग आप पर विश्वास करते हैं और अपना समय और ऊर्जा आप पर लगाते हैं, तो ज़िम्मेदारी का एहसास होना चाहिए है. मुझे भरोसा है कि जो लोग वास्तव में मुझसे जुड़ते हैं, वो मेरे साथ बने रहेंगे और यही काफी है. और "कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना".. हमें आगे बढ़ना है, बस इतना ही."
ये भी पढ़ें -
स्पेन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं प्रियंका चाहर, समंदर किनारे जालीदार ड्रेस में दिए ऐसे-ऐसे पोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















