दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए मारामारी, जानें कितने में बिक रहे हैं दोनों के टिकट
Diljit Vs Coldplay: दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट इंडिया में होने जा रहा है. इनके कॉन्सर्ट के लिए लोग दीवाने हो रहे हैं और तुरंत ही इसके टिकट बिक गए हैं.
Diljit Vs Coldplay Concert: इंडिया में कॉन्सर्ट की धूम होने वाली है. कई बड़े कलाकारों के कॉन्सर्ट होने जा रहे हैं जिनका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसमें से एक पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का है और दूसरा कोल्डप्ले का है. इन दोनों के ही इंडिया में ढेर सारे फैंस हैं. जिन्हें लाइव सुनने के लिए लोग दीवाने हैं. इन कॉन्सर्ट की टिकट इतने महंगे है कि इनके प्राइज सुनकर आप जरुर चौंक जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि दिलजीत और कोल्डप्ले में से कौन किस पर भारी पड़ता है. इन दोनों के कॉन्सर्ट की टिकट लोग ब्लैक में भी लेने के लिए तैयार हैं.
दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी इंडिया टूर 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. उनका कॉन्सर्ट 12 शहरों में होने वाला है. जिसमें से पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में है. उनके कॉन्सर्ट की टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग जैसे ही शुरू हुई थी उसके 15 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गए थे. ऐसा ही कुछ कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के साथ भी हुआ था.
इतने के बिक रहे टिकट
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट की बात की जाए तो ये शुरुआत 1499 से हुई है और सबसे महंगी टिकट 19,999 की बिकी है. दिलजीत दिल्ली के बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जयपुर, मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं. दिलजीत ने फैंस के लिए एक खास ऑफर भी दिया है. वो दिल्ली में दो बार परफॉर्म करने वाले हैं.
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का टिकट इतने का बिका
कोल्डप्ले इंडिया में 9 साल के बाद परफॉर्म करने जा रहे हैं. कोल्डप्ले इंडिया में 18,19 और 21 जनवरी को परफॉर्म करेंगे. उनका कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला है. उनके कॉन्सर्ट की टिकट की शुरुआत 1999 रुपये से है और ये सबसे ज्यादा 35,000 रुपये है. इनके कॉन्सर्ट की भी सारी टिकट बिक चुकी है. रिसेल में भी कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट बिक रही हैं. 12,500 रुपये की टिकट 3.36 लाख से ज्यादा और 6,540 रुपये की टिकट 50,000 रुपये में बिक रही है.
ये भी पढ़ें: 'तुम्बाड' ने रचा इतिहास, री-रिलीज में 'घिल्ली' और 'टाइटैनिक' को दी मात, देखें कलेक्शन