Dhurandhar Movie Live: रिलीज होते ही छाई 'धुरंधर', खूब हो रही तारीफ, लोग बोले- 'जबरदस्त देशभक्ति से भरी है फिल्म'
Dhurandhar Movie Live: 'धुरंधर' रणवीर सिंह के करियर की पहले 'ए' रेटेड फिल्म है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इससे जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां बने रहिए.
LIVE

Background
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' एक गैंगस्टर ड्रामा है. ये रणवीर सिंह के करियर की पहली 'ए' रेटेड फिल्म है. रिलीज होने से पहले 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसमें ही जमकर नोट छाप रही है.
'धुरंधर' को सीबीएफसी ने 'ए' कैटेगिरी में सर्टिफिकेट दिया है. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे, 34 मिनट और 1 सेकंड (214.01 मिनट) है. 'धुरंधर' 17 सालों में रिलीज हुई सभी फिल्मों में सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म होगी. इससे पहले साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जोधा अकबर' 214 मिनट लंबी थी.
एडवांस बुकिंग में करोड़ों कमा रही 'धुरंधर'
'धुरंधर' एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से कमाई कर रही है. रणवीर सिंह की फिल्म रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे के लिए करोड़ों छाप चुकी है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने अब तक करीब 51 हजार टिकट बेच लिए हैं और 2.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 3.89 करोड़ रुपए हो गया है. रिपोर्ट की मानें तो 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर 15 से 20 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.
क्या है 'धुरंधर' की कहानी?
सीबीएफसी के सर्टिफिकेट में 'धुरंधर' का सार लिखा है- '1999 में आईसी-814 हाईजैक और 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के बैकग्राउंड पर आधारित ये फिल्म भारत के खुफिया ब्यूरो प्रमुख अजय सान्याल पर आधारित है. जो पाकिस्तान से संचालित एक शक्तिशाली आतंकवादी नेटवर्क में घुसपैठ करके उसे ध्वस्त करने के एक साहसिक और अदम्य मिशन का प्लान बनाते हैं. इस जोखिम भरे ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए, सान्याल एक अप्रत्याशित व्यक्ति को भर्ती करते हैं. पंजाब का एक 20 साल लड़का, जिसे बदले की भावना से प्रेरित अपराध करने के आरोप में बंदी बना लिया गया है. लड़के की काबिलियत और बहादुरी को पहचानते हुए, सान्याल उसे कराची के क्रूर अंडरवर्ल्ड माफिया को भेदने में एक हथियार के रूप में ढालने का फैसला करते हैं.'
Dhurandhar Live: यूजर बोले जबरदस्त देशभक्ति ड्रामा है 'धुरंधर'
ऑस्ट्रेलिया में धुरंधर देखने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा है कि यह फ़िल्म "एक ज़बरदस्त देशभक्ति से भरपूर एक्शन ड्रामा है जो दिल को छू जाती है."
#DhurandharReview ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
— Nitesh (@NiteshNaveenAus) December 5, 2025
Watched FDFS in Australia #ThreeWordReview POWERFUL ACTION-PACKED THEATRICAL
🥂🍻🥂🍻🥂🍻 #Dhurandhar is a high-adrenaline patriotic action drama that hits hard.
🍺🍾🍺🍾🍺🍾🍺#RanveerSingh delivers one of his most emotional gritful performances… pic.twitter.com/EyoWk1SjBw
Dhurandhar Live: पेड प्रमोशन पर भड़की यामी गौतम का ऋतिक रोशन ने किया सपोर्ट
ऋतिक रोशन ने यामी गौतम का सपोर्ट किया और सोच-समझकर इस बात की आलोचना की कि कैसे मैन्यूप्लेटेड जर्नलिज़्म और फ़िल्ममेकिंग दोनों की असलियत से समझौता कर सकता है. उन्होंने लिखा, “सबसे ज़्यादा, जो सुनहरी चीज खो जाती है और उन्हें और हम सभी को कंगाल कर देती है, वह है जर्नलिस्ट की सच्ची आवाज़… सिर्फ़ सच्ची राय में ही पोटेंशियल होता है, जहां फ़ीडबैक हमें आगे बढ़ने में मदद करता है.” ऋतिक ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मनगढ़ंत जवाब जर्नलिस्ट की आज़ादी को कमज़ोर करते हैं और फ़िल्ममेकर्स को उनकी असली समझ से दूर रखते हैं जो उनके डेवलपमेंट में मदद करती है. उन्होंने बताया कि ईमानदारी के बिना, न तो फ़िल्ममेकर्स और न ही जर्नलिस्ट्स अपने काम में सच्ची संतुष्टि पा सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























