'बुढ़ापे की वजह से लाचार…’, धर्मेंद्र को रोते देख टेंशन में फैंस
Dharmendra Viral Video: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो रते हुए नजर आए. उनका वीडियो देख फैंस परेशान हो गए हैं.

Dharmendra Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को देख फैंस टेंशन में हैं. फैंस ने धर्मेंद का ये वीडियो देखते ही कमेंट करना शुरू कर दिया है. जानिए पूरा मामला क्या है.
लेटेस्ट वीडियो में रोते नजर आए धर्मेंद्र
दरअसल धर्मेंद्र अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वो वक्त-वक्त अपनी लाइफ की अपडेट फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र को इस हालत में देख फैंस भी हैरान रह गए हैं और उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं.
View this post on Instagram
दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर रहे दिलीप कुमार का एक गाना गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये गाना है ‘ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल’. इसे सुनकर एक्टर दिलीप कुमार को याद कर भावुक हो जाते हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे दलीप साहब का गाना बहुत पसंद है.उम्मीद है आपको फिल्म ‘आरज़ू’ का ये गाना पसंद आएगा’
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
धर्मेंद्र के वीडियो पर अब उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि, ‘लव यू सर हमेशा हेल्दी रहो.’ दूसरे ने लिखा, ‘आपके लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं.’ एक यूजर ने कहा कि, ‘आपके जैसा कोई नहीं, आप फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह हो, भगवान आपको हमेशा खुश रखे.’
इस फिल्म में नजर आए थे धर्मेंद्र
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आखिरी बार वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे. जिसमें वो शाहिद के दादा के रोल में दिखे थे. अभी उनकी पाइपलाइन में ‘यमला पगला दीवाना 3’ और ‘अपने 2’ जैसी फिल्में हैं.
ये भी पढ़ें -
फिल्म के सेट पर नीलम से मिलने आते थे बॉबी देओल? डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने बताई दोनों की सच्चाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















