युजवेंद्र संग तलाक के बाद टूट गई थीं धनश्री वर्मा, पेरेंट्स का भी था बुरा हाल, बोलीं - ‘ट्रोलिंग का असर उनपर भी पड़ा’
Dhanashree Verma Divorce: धनश्री वर्मा एक बार फिर अपने तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौर में पेरेंट्स ने उनको बहुत सपोर्ट किया था.

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, डांसर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा कुछ वक्त पहले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक लेकर अलग हो गई थी. वहीं अब इस तलाक पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि तलाक के बाद सिर्फ उनका नहीं उनके पेरेंट्स का भी बुरा हाल हो गया था. बावजूद इसके उन्होंने एक्ट्रेस को काफी सपोर्ट किया.
तलाक पर छलका धनश्री वर्मा का दर्द
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर ह्यूमन ऑफ बॉम्बे से बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और बताया कि तलाक का फैसला उनके लिए काफी मुश्किल रहा था. एक्ट्रेस ने कहा कि ट्रोलिंग की वजह से उनके पेरेंट्स पर भी इसका बुरा असर पड़ा था. लेकिन फिर भी वो हर कदम में उनके साथ ही खड़े रहे थे.
View this post on Instagram
‘सिर्फ मैं ही नहीं मेरी मां तलाक से टूट गई थी’
धनश्री ने कहा कि, ‘तलाक के दौर में उनके घर की हालत काफी बुरी हो गई थी. सबसे ज्यादा असर ऑनलाइन हो रही ट्रोलिंग से पड़ा. एक वक्त तो ऐसा आ गया था कि जब मेरी मां भी पूरी तरह से टूट चुकी थी. वो इतनी परेशान थी कि किसी का भी कॉल लेने से बचती थी. खासकर जब आपको पता हो कि सामने वाला कितना ताकतवर है तो रिश्ते से बाहर निकलने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है. मेरे मां बाप मुझे हर दिन यही याद दिलाते थे.
View this post on Instagram
पेरेंट्स को मेरे फैसले पर गर्व है - धनश्री वर्मा
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, मेरे पेरेंट्स को मेरे तलाक वाले फैसले पर गर्व भी है. हालांकि अभी भी मैं पूरे तरीके से ठीक नहीं हुई हूं, लेकिन काम कर रही हूं. ये भी कहना चाहती हूं कि चुप रहना आसान नहीं बल्कि उसके लिए भी इंसान को बहुत कुछ करना पड़ता है.' बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेन्द्र चहल ने साल 2020 में धूमधाम से शादी की थी. लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में अनबन होने लगी और फिर अब कपल ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























