'धड़क 2' से पहले तृप्ति डिमरी के साथ इस फिल्म में इश्क फरमाते दिख सकते थे सिद्धांत चतुर्वेदी, पर हाथ से चली गई थी फिल्म
Siddhant Chaturvedi On Laila Majnu: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी जल्द फिल्म 'धड़क 2' में नजर आने वाले हैं. इसी बीच फिल्म 'लैला मजनू' को लेकर सिद्धांत का ऐसा खुलासा सच में चौंकाने वाला है.

Siddhant Chaturvedi On Laila Majnu: बॉलीवुड के मोस्ट डैशिंग एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहली बार रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' में एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में सिद्धांत ने खुलासा किया है कि अगर उन्हें फिल्म लैला मजनू मिल जाती तो तृप्ति के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म होती.
क्या लैला के मजनू रोल में नजर आते सिद्धांत?
'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत फिल्म 'धड़क 2' के प्रमोशन्स को लेकर इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं. इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया किया कि वो पहले भी एक फिल्म में तृप्ति के साथ काम कर सकते थे. उन्होंने बताया कि साल 2018 में आई इम्तियाज अली की डायरेक्टेड फिल्म 'लैला मजनू' के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें तृप्ति लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म के लीड हीरो कैस भट्ट का रोल आखिर में अविनाश तिवारी को मिला, लेकिन सिद्धांत भी इस कैरेक्टर के लिए फाइनल राउंड तक पहुंच गए थे.
View this post on Instagram
इस वजह से सिद्धांत के हाथ से गई फिल्म 'लैला मजनू'
सिद्धांत ने आगे बताया कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल की थी, जबकि फिल्म 'लैला मजनू' के मेकर्स को 25-26 साल का थोड़ा मैच्योर चेहरा वाला कास्ट चाहिए था. उस दौरान उन्होंने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली थी और पुणे जाकर फोटोशूट करवाया. हालांकि, उन्हें वो रोल नहीं मिल पाया, पर बाद में अविनाश की छोड़ी हुई वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में काम करने का मौका मिला.
तृप्ति-सिद्धांत की पहली बार दिखेगी ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री
'धड़क 2' में अब सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. यह फिल्म दो अलग कास्ट और सोसाइटी के एक लवर्स की स्टोरी है. फिल्म में सिद्धांत नीलेश का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं और तृप्ति विधि के रोल को प्ले करती हुई दिखेंगी. रोमांटिक और सोशल ड्रामा से भरी ये शानदार फिल्म 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स पर दस्तक देने वाली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























