पति और बेटे संग गुवाहाटी के भीमाशंकर धाम पहुंची देवोलिना, बोलीं- दर्शन कर धन्य हो गई
Devoleena Bhattacharjee Shares Bhimashankar Dham Photos: देवोलिना भट्टाचार्जी की हाल ही में उनके पति और बेटे संग गुवाहाटी के भीमाशंकर धाम से तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

Devoleena Bhattacharjee Visits Bhimashankar Dham: छोटे पर्दे की गोपी बहू यानी अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी पति और बेटे के साथ गुवाहाटी के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंची. बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और फैंस को उन अनमोल पलों से रूबरू कराया.
मंदिर पहुंची, देवोलिना सिंपल सूट पहने अपने पति और बेटे 'जॉय' के साथ दिखीं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह माथे पर पीले रंग का चंदन लगाए बेटे और पति संग पोज देते नजर आईं.
View this post on Instagram
कैप्शन में लिखा, "गुवाहाटी में प्रकृति की गोद में बसे भगवान शिव के मंदिर भीमाशंकर धाम की यात्रा करके धन्य हो गई. ये पवित्र ज्योतिर्लिंग न केवल एक आध्यात्मिक खजाना है, बल्कि हमारे आसपास की एनर्जी की याद भी दिलाता है. आस्था, शांति और भक्ति के बीच परिवार के साथ पल बिताए, बहुत आभारी हूं."
इस दौरान देवोलिना ने शिव जी पर जल चढ़ाया और चंदन लगाया. उनके इस पोस्ट ने यूजर्स का दिल जीत लिया. वहीं, कई यूजर्स उन्हें "हर हर महादेव" लिख रहे हैं, तो कोई 'हार्ट इमोजी' भेज रहे हैं.
बेटे जॉय के अन्नप्राशन की तस्वीरें भी की थीं शेयर
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. इससे पहले उन्होंने बेटे 'जॉय' के अन्नप्राशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें अभिनेत्री पारंपरिक बंगाली साड़ी पहने थी और उनका बेटा बंगाली धोती और कुर्ते में नजर आया.
अभिनेत्री ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "हाथ जोड़कर और कृतज्ञता से भरे दिल से, हमने अपने प्यारे बेटे का अन्नप्राशन मनाया. जॉय ने अन्न का पहला पवित्र स्वाद चखा. मां अन्नपूर्णा उसे स्वास्थ्य, बुद्धि और भरपूर जीवन का आशीर्वाद दें."
देवोलीना दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो देवोलिना ने 2011 में शो 'सांवरे सबके सपने प्रीतो' से अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'साथ निभाना साथिया', 'लाल इश्क', 'साथ निभाना साथिया 2', और 'दिल दियां गल्लां' जैसे शो में काम कर चुकी हैं. अभिनेत्री 'बिग बॉस 13', 'बिग बॉस 14', 'बिग बॉस 15', और 'डांस इंडिया डांस 2' में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस

