F1 Box Office Collection: ब्रैड पिट की F1 ने अक्षय कुमार को दी पटखनी, 'कन्नप्पा' को चटाई धूल, 'मां' को भी पछाड़ा!
F1 Box Office Collection Day 3: एक तरफ जहां कई बॉलीवुड और साउथ फिल्में इंडियन थिएटर्स में कमाल कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ ब्रैड पिट की हॉलीवुड फिल्म ने आते ही इनमें से कई को पीछे छोड़ दिया है.

F1 Box Office Collection Day 3: इंडियन थिएटर्स में 27 जून को दो बड़ी फिल्मों काजोल की 'मां' और विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' के साथ एक और बड़ी फिल्म रिलीज हुई जिसने आते ही 'सितारे जमीन पर' जैसी बड़ी फिल्म के सामने भी कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है.
फिल्म को रिलीज हुए आज तीसरा दिन है और फिल्म ने तीसरा दिन आते-आते साउथ और बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. तो चलिए पहले जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. इसके बाद ये भी जानेंगे कि हॉलीवुड फिल्म ने किन फिल्मों को पछाड़ा है.
'एफ1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ब्रैड पिट की फिल्म ने पहले दिन इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, 5.5 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई इससे ज्यादा रही और ये बढ़कर 7.75 करोड़ रुपये हो गई. वहीं आज 10:25 बजे तक 8 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 21.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'हाउसफुल 5', 'कन्नप्पा' और 'मां' पर भारी पड़ी 'एफ1'
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' भले ही 200 करोड़ी बनने वाली हो, लेकिन पिछले 3 दिनों में इसका कलेक्शन 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. वहीं साउथ की 'कन्नप्पा' और बॉलीवुड की 'मां' की आज की कमाई की बात करें तो दोनों ब्रैड पिट की फिल्म से काफी पीछे हैं.
बता दें कि काजोल की 'मां' का पिछले 3 दिनों में से किसी भी दिन का कलेक्शन इस हॉलीवुड फिल्म से ज्यादा नहीं रहा. तो वहीं 'कन्नप्पा' भी ओपनिंग डे कलेक्शन को छोड़कर बाकी के 2 दिन F1 से पीछे रही.
View this post on Instagram
'एफ1' के बारे में
ब्रैड पिट के अलावा फिल्म में डैमसन इदरिस और जेवियर बारडेम भी अहम रोल में दिखे हैं. ये हॉलीवुड फिल्म कार एक्शन ड्रामा है जिसे जोसेफ कोसेंस्की ने डायरेक्ट किया है. इसके पहले उन्होंने 'ट्रॉन लीगेसी', ऑब्लिवियॉन और 'टॉप गन मैवरिक' जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की हैं.
फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो स्क्रीनरैंट के मुताबिक, फिल्म को करीब 200-300 मिलियन डॉलर की लागत के साथ तैयार किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























