Deva Box Office Collection Day 6: धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही शाहिद की ‘देवा’, फिर भी 6ठे दिन वसूल ली आधी लागत, जानें- कलेक्शन
Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर की लेटेस्ट रिलीज ‘देवा’ की कमाई में लगातार गिरावट जारी है. हालांकि इस फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Deva Box Office Collection Day 6: शाहिद कपूर की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का काफी क्रेज देखा जा रहा था और इसकी एडवांस बुकिंग भी ठीक हुई थी. जिसके देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत करेगी. हालांकि ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और इसकी ओपनिंग खास नहीं रही. वहीं पहले हफ्ते में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘देवा’ ने रिलीज के 6ठे दिन यानी बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘देवा’ ने रिलीज के 6ठे दिन कितनी की कमाई?
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की लेटेस्ट रिलीज फिल्म पिछले छह दिनों से कमजोर ट्रैक पर चल रही है. ये मूवी अच्छे बज के बावजूद दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है और अब तो ये सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आ रही है. बता दें कि रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक ‘देवा’ एक बार भी डबल डिजिट में कमाई नहीं कर पाई है. इन सबके बीच ‘देवा’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
- शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे दिन फिल्म ने 6.4 करोड़ का कारोबार किया.
- तीसरे दिन ‘देवा’ का कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए
- वहीं पांचवें दिन ‘देवा’ का कलेक्शन 2.4 करोड़ रुपये रहा.
- अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवा’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 2.35 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘देवा’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 26.65 करोड़ रुपये हो गया है.
‘देवा’ ने वसूला आधा बजट
‘देवा’ की कमाई में पहले हफ्ते में हर दिन गिरावट देखी जा रही है लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में अपनी आधी लागत वसूल कर ली है. बता दें कि ‘देवा’ का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये अपनी पूरी लागत वसूलने के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी. वैसे ‘देवा’ को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ से भी मुकाबला करना पड़ रहा है. ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के 13 दिनों में 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘स्काई फोर्स’ के आगे ‘देवा’ दूसरे वीकेंड पर कितना कारोबार कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-'मुझे लेस्बियन समझने लगे थे लोग', कीर्ति कुल्हारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, वजह भी बताई
Source: IOCL























