Deepika Padukone Ramp: मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण की पहली रैंप वॉक, स्टनिंग लुक से लूटी लाइमलाइट, रेखा से हो रही तुलना
Deepika Padukone Ramp: दीपिका ने अपने लुक के साथ चश्मा भी कैरी किया. एक्ट्रेस के लुक को सराहा जा रहा है. दीपिका की हर जगह चर्चा हो रही है.

Deepika Padukone Ramp: दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की फीमेल सुपरस्टार मानी जाती हैं. उन्होंने लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. दीपिका के लुक्स भी वायरल रहते हैं. अब एक्ट्रेस एक बेटी दुआ की मां हैं. उन्होंने बेटी के जन्म के बाद से अब फिर काम पर फोकस करना शुरू कर दिया है.
वायरल दीपिका पादुकोण का लुक
सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण ने अपने जलवे बिखेर दिए. मां बनने के बाद पहली बार वो रैंप पर वॉक करती दिखीं. उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया. व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस, जिसमें चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट शामिल था.
दीपिका ने शो की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज़ में की. काले लेदर के ग्लव्स पर जड़े ब्रैसलेट और हेडबैंड ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. सच कहें तो दीपिका हर बार ये साबित कर देती हैं कि स्टाइल और ग्रेस में उनका कोई मुकाबला नहीं.
View this post on Instagram
रेखा से की तुलना
सोशल मीडिया पर दीपिका का लुक वायरल है. फैन्स ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. दीपिका को "द अल्टीमेट क्वीन", "मदर", "मदर इज़ मदरिंग" और "सच में क्वीन" कहकर सराहा. कई लोगों ने उनकी तुलना दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से भी कर दी.
दीपिका पादुकोण, जो सब्यसाची की ब्राइडल लुक में हमेशा से ही ग्रेस और टाइमलेस ब्यूटी का परफेक्ट उदाहरण रही हैं. आज एक बार फिर सबका दिल जीत रही हैं. मदरहुड के बाद अपने काम पर वापसी करते हुए दीपिका ने शानदार लुक कैरी किया है. बता दें कि इस इवेंट में आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, शरवरी वाघ, अनन्या पांडे, अदिती राव हैदरी, सोनम कपूर, शोभिता धुलिपाला जैसी एक्ट्रेसेस भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें- कभी मसाज किया, कभी गोद में सुलाया... कैंसर की जर्नी में यूं हिना खान का साथ दे रहे बॉयफ्रेंड रॉकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















