BJP सांसद ने कहा- ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने वाली दीपिका की फिल्म 'छपाक' का बायकॉट करें
दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंगग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन को लेकर इस वक्त दिल्ली में हैं. उनकी फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मंगलवार रात वो अचानक सभी को चौंकाते हुए जेएनयू में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने के कारण लोगों से अदाकारा दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ का बहिष्कार करने के लिए कहा है. बिधूड़ी ने कहा कि देश के खिलाफ खड़ा होने वाले लोगों के साथ दिखने की बजाय बॉलीवुड सितारों से फिल्मों के जरिए देश में युवाओं को सकारात्मक संदेश देने की अपेक्षा होती है.
मंगलवार रात जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नकाबपोशों द्वारा छात्रों को पीटे जाने के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन चल रहा था. जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भाषण और नारेबाज़ी कर रहे थे, तभी अचानक दीपिका पादुकोण विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंच गई.
जेएनयू पहुंचकर दीपिका ने नकाबपोश गुंडों के हमले में घायल हुईं जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात की. हालांकि उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित नहीं किया. दीपिका के इस कदम को लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दीपिका के जेएनयू पहुंचते ही ट्विटर पर उनके खिलाफ और समर्थन में हैशटैग ट्रेंड करना लगा.
JNU पहुंचीं दीपिका के सपोर्ट में आए बॉलीवुड सेलेब्स, बोले- हिंसा के खिलाफ हो तो बुक करो 'छपाक'
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंगग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन को लेकर इस वक्त दिल्ली में हैं. उनकी फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशक मेघना गुलज़ार ने किया है. इसमें दीपिका के साथ विक्रांत मेसी नज़र आएंगे.
JNU पहुंचीं दीपिका के सपोर्ट में आए बॉलीवुड सेलेब्स, बोले- हिंसा के खिलाफ हो तो बुक करो 'छपाक'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























