Vir Das ने शाहरुख खान से पहली मुलाकात को किया याद, बोले- 'SRK ने पूछा था तुम्हारा नाम वीर दास है या वीर दास से आए हो?'
Vir Das: स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खाने से उनके घर मन्नत में पहली मुकालात को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया.इसके साथ ही उन्होंने कई और बातें भी बताई.

Vir Das On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म पठान के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं कॉमेडियन वीर दास ने कुछ साल पहले शाहरुख खान के घर मन्नत गए थे. वीर दास ने किंग खान के घर अपनी इसी विजिट का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. साथ ही शाहरुख के फनी अंदाज पर भी खूब बात की.
वीर दास ने मन्नत जाने के एक्सपीरियंस को किया शेयर
दुनियाभर में स्टैंड-अप शो करने वाले कॉमेडियन वीर दास ने अपने एक नए इंटरव्यू के दौरान 25-26 साल की उम्र में मन्नत जाने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. साथ ही बताया कि शाहरुख से उनके घर के अंदर मिलने के बाद उनके साथ क्या-क्या हुआ.
शाहरुख ने पूछा क्या आप वीर दास के नाम से आए हो?
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू के दौरान वीर दास ने बताया, "किसी ने अंदर जाकर शाहरुख से कहा 'वीर दास से कोई आया है. इसके बाद मैं अंदर गया. उन्होंने पूछा, 'क्या आपका नाम वीर दास है, या आप वीर दास के नाम से आए हैं? इनमें से तुम कौन से हो?' मैंने कहा, 'मैं वीर दास से आया हूं.' और फिर हम बैठ गए और हम जोक्स के बारे में बात कर रहे थे और कुछ चुटकुला लिखा गया और मैंने कहा, 'सर, मुझे नहीं लगता कि यह मज़ेदार है.' वह ऐसे था, 'ठीक है, ठीक है यंग बल्ड तो आपको नहीं लगता कि यह मज़ेदार है, चलो, मुझे बताओ कि तुम्हें क्या लगता है कि क्या फनी है?' वीर दास आगे बताते है, "और फिर पूरी शाम के लिए उन्होंने मुझे सुना. उस लेवल का आदमी 25 साल की उम्र के मुझसे सीखने को तैयार है.'
'लैंडिंग' के साथ नेटफ्लिक्स पर लौटे थे वीर सालट
बता दें कि वीर दास पिछले साल दिसंबर में अपने नए स्टैंड-अप स्पेशल 'लैंडिंग' के साथ नेटफ्लिक्स पर लौटे थे. उनके द्वारा निर्देशित घंटे भर प्रोग्राम, वर्ल्ड ट्रैवलिंग करने, अपने देश को अपने साथ ले जाने और घर की धारणा के बारे में था. उनके आखिरी स्टैंड-अप स्पेशल 'वीर दास: फॉर इंडिया' को बेस्ट कॉमेडी कैटेगरी में 2021 इंटरनेशनल एमी के लिए नॉमिनेट किया गया था.
यह भी पढ़ें- Pathaan Worldwide Box Office Day 3: दुनियाभर में कायम है 'पठान' का जलवा, तीन में दिन 300 करोड़ के पार पहुंची कमाई
Source: IOCL





















