एक्सप्लोरर
रानु मंडल पर लता मंगेशकर का रिएक्शन, कहा- नकल करके कोई ज्यादा समय तक नहीं टिक सकता
पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर कुछ दिनों पहले उन्होंने लता मंगेशकर का मशहूर गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाया जो रातोंरात वायरल हुआ. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया ने ऑफर दे दिया. अब रानु मंडल को लेकर लता मंगेश्कर का भी रिएक्शन आ गया है.

नई दिल्ली: रानु मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर कुछ दिनों पहले उन्होंने लता मंगेशकर का मशहूर गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाया जो रातोंरात वायरल हुआ. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया ने ऑफर दे दिया. अब तक रानु दो बॉलीवुड गाने भी गा चुकी हैं. अब रानु मंडल को लेकर लता मंगेश्कर का भी रिएक्शन आ गया है. लता मंगेशकर ने इस पर कहा, ''अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं.'' हालांकि इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ी बात भी कह डाली. उन्होंने कहा, '' मुझे ऐसा लगता है कि किसी की नकल करके आप लंबे समय तक नहीं सफल रह सकते. किशोर दा, मोहम्मद रफी, आशा भोसले और मुकेश के गाने गाकर किसी को कुछ दिनों के लिए अटेंशन मिल जाएगी लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रहता है.'' आपको बता दें कि कुछ समय पहले रानु मंडल की आवाज जब पहली बार लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए सुनी तो हर कोई उनका कायल हो गया.
मौका और टैलेंट देखकर हिमेश रेशमिया ने रानु मंडल को गाने का ऑफर दिया. हिमेश रेशमिया ने रानु से 'तेरी मेरी कहानी' गाना गवाया जो सोशल मीडिया पर आते ही सुपरहिट हो गया. हिमेश रेशमिया ने पहले गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरा नया गाना तेरी मेरी कहानी रिकॉर्ड करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई. ये गाना हैप्पी हार्डी और हीर का गाना है. रानु मंडल की खूबसूरत आवाज में इसे रिकॉर्ड किया गया. आपके सभी सपने सच हो सकते हैं अगर आप उन्हें पूरा करने की चाह रखते हैं. एक सकारात्मक सोच सभी सपनों को पूरा कर देता है.''
पहले गाने को मिले अच्छे रिस्पॉंस के बाद हिमेश ने रानु के साथ दूसरा गाना भी रिकॉर्ड कर लिया. हिमेश ने दूसरे गाने की एक वीडियो दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ''तेरी मेरी कहानी के ब्लॉकबस्टर होने के बाद फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के आदत ट्रैक को रानु मंडल ने अपनी आवाज दी है. आपके प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















