Ayesha Jhulka Serious Affair: शादी से पहले अरमान कोहली ने दिया था धोखा! ब्रेकअप से टूट गई थीं आयशा जुल्का
Ayesha Jhulka Serious Affair: आयशा जुल्का अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. उनका एक्टर अरमान कोहली के साथ अफेयर था.

Ayesha Jhulka Serious Affair: एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने बॉलीवुड में खूब नेम-फेम कमाया. लेकिन फिर वो अचानक से गायब हो गईं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बाय बाय बोल दिया. अब वो टीवी रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आ रही हैं. उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली. आयशा चर्चा में बनी हुई हैं.
आयशा जुल्का प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. आयशा का एक्टर अरमान कोहली संग अफेयर रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आयशा और अरमान की सगाई हो गई थी और वो शादी करने वाले थे. इसी कारण से आयशा ने इंडस्ट्री से दूरी भी बनाई थी. लेकिन स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप के होने बावजूद उनका रिश्ता चला नहीं और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया.
अरमान से शादी करने वाली थीं एक्ट्रेस
आयशा ने इसके बारे में बात की थी. लहरें से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अरमान से शादी करने वाली थीं. जब आयशा से उनके ब्रेकअप के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे प्राइवेट रखा. उन्होंने कहा कि वो पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा डिटेल में बात नहीं करना चाहती हैं. आयशा ने कहा था कि वो प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करती थीं.
बता दें कि आयशा और अरमान की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. उन्होंने साथ में कोहरा जैसी फिल्म भी की. उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि उनकी शादी से पहले अरमान किसी और के प्यार में पड़ गए थे और इसी कारण से आयशा को बहुत हर्ट हुआ. ब्रेकअप की वजह से आयशा का करियर खत्म होता चला गया और उन्होंने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स खो दिए.
अब आयशा ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में एंट्री ली है. देखना होगा यहां एक्ट्रेस क्या धमाल मचाती हैं.
ये भी पढ़ें- अन्नू कपूर ने की Ranveer Allahbadia पर कानूनी कार्रवाई की मांग, बोले- 'अगर आपको अश्लीलता चाहिए...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















