Captain America Brave New World Box Office Collection Day 2: 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले इतने करोड़
Captain America Brave New World Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की छावा के साथ हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड भी रिलीज हुई है. यहां जानिए फिल्म का अब तक का कलेक्शन

Captain America Brave New World Box Office Collection Day 2: वैलेंटाइन डे के मौके पर छावा के साथ एक और बड़ी फिल्म रिलीज हुई. ये फिल्म मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों के शौकीनों के लिए खास है. इसका नाम कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड है जो एमसीयू में आगे आने वाली फिल्मों की एक कड़ी भी है.
फिल्म को इंडिया में रिलीज किया गया तो ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल करती नहीं दिखी. हालांकि, फिल्म को खराब रिव्यूज नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी विक्की कौशल की छावा के सामने एमसीयू का जादू फेल होता दिखा. फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है, इसकी पूरी जानकारी नीचे जानते हैं.
कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एमसीयू की फिल्म कैप्टन अमेरिका ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में पहले दिन 4.3 करोड़ रुपये कमाए. जिसमें से इंग्लिश वर्जन से आया हिस्सा सबसे ज्यादा 2.25 करोड़ रहा. इसके बाद, हिंदी में से 1.5 करोड़, तमिल से 35 लाख और तेलुगु से 20 लाख कमाए.
फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने 10:40 बजे तक 4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 8.30 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
हॉलीवुड को मिल रही बॉलीवुड से कड़ी टक्कर
फिल्म के इंडिया में कमजोर कलेक्शन की वजह इसी के साथ रिलीज हुई विक्की की फिल्म छावा है. जिसने पहले दिन 33 करोड़ के ऊपर कमाई करते हुए 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है तो हो सकता है छावा की तरह ही मार्वल की फिल्म को भी इसका फायदा मिले और दर्शकों का इंट्र्रेस्ट फिल्म को लेकर जगे.
कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड के बारे में
फिल्म में फैल्कन ही कैप्टन अमेरिका के किरदार में हैं. जिन्हें अवेंजर्स एंड गेम में स्टीव रोजर्स ने अपनी शील्ड देकर ये भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी थी. इस रोल को एंथनी मैकी ने निभाया है. फिल्म में हॉलीवुड दिग्गज हैरीसन फोर्ड भी हैं, जो रेड हल्क बने दिखे हैं.
और पढ़ें: 'छावा' ने 5 बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को 24 घंटे में किया पीछे, बॉक्स ऑफिस में किया ये कमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















