Box Office पर ऋतिक-टाइगर की जोड़ी का जादू बरकरार, WAR की कमाई 7 दिन में 200 करोड़ के पार
War Box Office Collection : ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वानी कपूर स्टारर फिल्म 'वॉर' ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के अपने 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

War Box Office Collection : ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वानी कपूर स्टारर फिल्म 'वॉर' ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के अपने 7 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के अपने सातवें दिन 27 .75 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. इस दिन की कमाई को शामिल करने के बाद फिल्म अब तक 2016.65 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 51.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. वहीं अगर पहले वीकेंड की बात करें तो इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. यहां आपको बता दें कि ये फिल्म शुक्रवार को नहीं बल्कि बुधवार को रिलीज हो गई थी. इसलिए इसका वीकेंड 5 दिन का था.
फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने पहले दिन 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़ और तीसरे दिन 21.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं चौथे दिन एक बार फिर बढ़त हासिल करते हुए 27.60 और रविवार को भारी उछाल के साथ 36.10 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr, Tue 27.75 cr. Total: ₹ 208.05 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 216.65 cr. #India biz... This one’s a MONSTROUS HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2019
'वॉर' की धमाकेदार कमाई का नतीजा ये निकला है कि ये फिल्म यशराज बैनर तले बनने वाली पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने महज़ तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले 'धूम 3', 'सुल्तान', 'टाइगर ज़िंदा है' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















