'आप 62 की नहीं, 26 की हो गई हो', श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर बोनी कपूर का पोस्ट, शेयर की अनदेखी तस्वीर
श्रीदेवी की 13 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी है. उनके पति बोनी कपूर ने पोस्ट कर उन्हें विश किया है और उन्हें याद किया है. श्रीदेवी के साथ रेयर फोटो शेयर की है.

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा ताजा रहेंगी. श्रीदेवी की 13 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी है. श्रीदेवी के लिए उनके पति बोनी कपूर ने दो पोस्ट किए हैं और अपने दिल की बात उनके लिए लिखी है.
बोनी कपूर श्रीदेवी को किया विश
बोनी कपूर ने पोस्ट कर लिखा- हां, आप 62 की नहीं हुई हो आप 26 की हो गई हो. हैप्पी बर्थडे. हम आज भी आपके सारे बर्थडे जी रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने श्रीदेवी की इंग्लिश-विंग्लिश लुक वाली फोटो शेयर की है.
वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा- 1990 में चेन्नई में श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी थी जब मैंने उन्हें 26th बर्थडे विश किया था. जबकि वो उनका 27वां बर्थडे था, ताकि उन्हें एहसास हो कि वो जवान हो गई है. ये उनकी एक तारीफ थी कि हर गुजरते दिन के साथ वो जवान होती जा रही हैं. लेकिन उन्हें ऐसा लगा कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा था.
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक रेयर फोटो शेयर की है. इसमें बोनी कपूर हंस रहे हैं और श्रीदेवी उन्हें उंगली दिखाकर कुछ कह रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने 1996 में शादी की थी. उनकी शादी सीक्रेट तरीके से हुई थी. बोनी और श्रीदेवी ने इसे अनाउंस भी नहीं किया था. महीनों तक शादी को सीक्रेट रखने के बाद बोनी और श्रीदेवी ने जनवरी 1997 में शादी को पब्लिक किया. बोनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी काफई फिल्मी है. दोनों दो बेटियों जाह्नवी और खुशी के पेरेंट्स हैं.
ये भी पढ़ें- हुनर हाली और मयंक गांधी शादी के 9 साल बाद ले रहे हैं तलाक, सना रईस खान लड़ेंगी एक्ट्रेस का केस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















