Open letter विवाद पर अब स्वरा भास्कर के समर्थन में उतरीं हैं ऋचा चड्ढा
स्वरा के इस खुले खत की जहां कई सारे सेलेब्रिटीज ने निंदा की है तो वहीं बॉलीवुड की भोली पंजाबन ने उन्हें स्पोर्ट किया है.

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की खूब प्रशंसा हो रही है. साथ ही फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में भी जगह बना ली है. लेकिन 'पद्मावत' को लेकर विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. करणी सेना के बाद इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खुले खत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है.
स्वरा के इस खुले खत की जहां कई सारे सेलेब्रिटीज ने निंदा की है तो वहीं बॉलीवुड की भोली पंजाबन ने उन्हें स्पोर्ट किया है. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने स्वरा का साथ देते हुए ट्वीट किया कि "जिस तरह संजय लीला भंसाली सर को फिल्म के जरिए अपनी बात रखने की आजादी है, और हमने उस आजादी का सम्मान किया है. उसी तरह स्वरा को भी अपनी राय रखने की आजादी है. आप इस तरह से किसी का भी अपमान नहीं कर सकते हैं."
Just like SLB sir had a right to make a film and have it release,and we defended that right irrespective, @ReallySwara has a right to her https://t.co/H8hUFPMuN8 can't coerce,abuse,slut-shame a person over their https://t.co/H8hUFPMuN8 can disagree,don't disparage.✌️
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 31, 2018
बता दें कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' से 'पद्मावत' हुई फिल्म देखने के बाद बेहद तीखे अंदाज में उनके नाम एक खुला खत लिखा था. अपने खत में उन्होंने कहा था कि "फिल्म देखने के बाद मैं खुद को योनि मात्र तक ही सीमित महसूस कर रही हूं." इस खत ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था और काफी सारे लोग स्वरा के इस खत से नाराज हो गए थे. श्रुति सेठ ने भी स्वरा का समर्थन करते हुए कहा कि आपको किसी के विचारों से असहमत होने का पूरा अधिकार है, बस इसे सिविल रखना मत भूलो. अगर स्वरा अपने विचारों को व्यक्त कर रही हैं तो इसमें हैरान नहीं होना चाहिए.
You have every right to disagree with someone’s point of view, just remember to keep it civil. It’s not surprising to see the wrath @ReallySwara is being doled out for expressing her views. But one can hope the discourse will change. Stay brave @ReallySwara — Shruti Seth (@SethShruti) January 31, 2018
रघु राम ने कहा कि अगली बार जब कोई अपको ट्रॉल करे तो निराश मत होना. बस ये याद रखना कि ट्रॉल की एक आर्मी भी स्वरा भास्कर के इरादों को कमजोर नहीं कर पाई.
Next time you feel disheartened by ppl trolling you, remember, an army of trolls could not even dampen .@ReallySwara ‘s spirit. They are powerless. Not even an irritation. Laughable.
— Raghu Ram (@tweetfromRaghu) January 31, 2018
श्रुति सेठ और रघु राम के अलावा भी सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग स्वरा भास्कर के समर्थन में उतर आए हैं. साथ ही बॉलीवुड के भी कई सितारों ने स्वरा को सपोर्ट किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























