Bhooth Bangla Release Date Out: अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में मिलेगी डर और हंसी की डबल डोज , जानें- कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म
Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का नया पोस्टर जारी हो गया है. इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.

Bhooth Bangla Release Date Out:अभी कुछ टाइम पहले ही अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने कई सालों बाद फेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कोलैबोरेट किया है. वहीं फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इसकी रिलीज डेट जारी होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली अब इंतज़ार ख़त्म हुआ! दरअसल अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर खुलासा किया कि उन्होंने ऑफिशियली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.
कब रिलीज हो रही है 'भूत बंगला'?
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की आने वाली हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. मेकर्स ने पहले एक धमाकेदार पोस्टर के जरिए फिल्म का माहौल बनाया और अब उन्होंने एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक और पोस्टर रिलीज किया है. साथ ही बड़ी अनाउंसमेंट की है कि फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. मजेदार बात ये है कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें वे रात के अंधेरे में लालटेन लिए हुए भूत बंगले पर बैठे नजर आ रहे है. इसी के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, “ आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आपको शुभकामनाएं चाहिए.”
View this post on Instagram
14 साल बाद फिर साथ आई है अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की जोड़ी
हॉरर-कॉमेडी के किंग डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही है. इस जोड़ी ने पहले भी हमें कई शानदार फिल्में दी हैं, और अब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये फिर से क्या कमाल करेंगे, इस अनाउंसमेंट ने 2026 को लेकर हमारी एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं. कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है. डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























