Bhool Chuk Maaf Teaser: बार-बार होती रही हल्दी, राजकुमार राव करते रहे बारात ले जाने का इंतजार, सामने आया शानदार टीजर
Bhool Chuk Maaf Teaser: राजकुमार राव और वामिका गब्बी एक साथ पहली बार पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. उनकी अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का पहला टीजर आज रिलीज हो गया है.

Bhool Chuk Maaf Teaser: बॉलीवुड एक्टर राजकुमाकर राव 'स्त्री 2' के बाद एक बार फिर दिनेश विजान के साथ अपनी अगली फिल्म की रिलीज के लिए तैयार हैं. दिनेश विजान अमेजन एमजीएम स्टूडियो के साथ मिलकर 'भूल चूक माफ' लेकर आ रहे हैं. फिल्म का पहला टीजर आज रिलीज हो गया है जिसमें राजकुमार राव वे साथ वामिका गब्बी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं.
टीजर देखकर लगता है कि फिल्म 'भूल चूक माफ' की कहानी रंजन (राजकुमार राव) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक निराश रोमांटिक है और अपने प्यार तितली से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी हासिल करता है. उसके बाद उनका रिश्ता तय होता है और शादी के फंक्शन भी शुरू हो जाते हैं. लेकिन शादी से पहले वो हर रोज सिर्फ हल्दी के फंक्शन में ही उलझा रह जाता है.
कैसा है टीजर?
रंजन एक टाइम लूप में फंस जाता है जहां वो हर रोज उठकर अपनी बारात ले जाने का इंतजार करता है. लेकिन हर दिन उसे बताया जाता है कि आज तो उसकी हल्दी है, शादी तो कल होनी है. ऐसे में परेशान होकर वो अपनी लेडी लव से मिलता है और उसे सारा किस्सा सुनाता है लेकिन वो भी उसकी कोई मदद नहीं कर पाती.
'भूल चूक माफ' के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- दिन है उनतीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चुक माफ हो.
पहली बार पर्दे पर रोमांस करेंगे राजकुमार-वामिका
'भूल चूक माफ' को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है और वहीं फिल्म के राइटर भी हैं. इस फिल्म के जरिए राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार एक साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. वाराणसी में सेट, फिल्म छोटे शहर के रोमांस का सार पकड़ती है. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म
ये भी पढ़ें: फराह खान ने उदित नारायण की किसिंग कंट्रोवर्सी का उड़ाया मजाक, सानिया मिर्जा के बेटे से की ये डिमांड