एक्सप्लोरर
जानिए कितने पढ़े लिखे हैं भाभीजी के देवर, मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण कर देंगे आपको हैरान
आज हम आपको बताएंगे कि इन दो भाभियों के देवर असल जिंदगी में कितने पढ़े लिखे हैं.

विभूति नारायण, मनमोहन तिवारी
भाभी जी घर पर हैं के हर किरदार दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहते हैं. मनमोहन तिवारी से लेकर अंगूरी भाभी तक विभूति नारायण से लेकर अनिता भाभी तक, हर एक किरदार की दिलचस्प कॉमिक टाइमिंग दर्शकों का दिल जीत जाती है. जहां भाभी जी घर पर है में दिखाया जाता है कि अंगूरी भाभी के देवर विभूति नारायण पढ़ाई में तो अव्वल है लेकिन काम के मामले में फिसड्डी हैं. तो वहीं अनिता भाभी जी के देवर यानी कि आपके मनमोहन तिवारी बड़े बिजनेसमैन हैं लेकिन पढ़ाई के मामले में उनके हाथ जरा से तंग हैं. पर्दे पर यह स्टार जो किरदार निभाते हैं उनकी खबर तो हमें पूरी रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में यह सितारे कितने पढ़े लिखे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इन दो भाभियों के देवर असल जिंदगी में कितने पढ़े लिखे हैं.
सबसे पहले बात करते हैं अंगूरी भाभी के देवर विभूति नारायण की. इस शो में विभूति नारायण का किरदार आसिफ शेख निभा रहे हैं. शो में विभूति दूसरों की इंग्लिश को सुधारते नजर आते हैं. लेकिन असल जिंदगी में पढ़ाई के मामले में उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है. जी हां अंगूरी भाभी के देवर होटल मैनेजमेंट कोर्स कर इस फिल्मी नगरी में पहुंचे हैं.

वहीं बात करें अनिता भाभी के देवर मनमोहन तिवारी की, तो बता दें मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ भी कम पढ़े लिखे नहीं हैं, उन्होंने हरियाणा यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक ऑनर्स की पढ़ाई की है. बेशक फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए इन्होंने अपनी पढ़ाई को आगे कंटिन्यू नहीं किया हो लेकिन पढ़े-लिखे एक्टर्स की लिस्ट में इन दोनों एक्टर्स का नाम शुमार होता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























