Bigg Boss OTT: क्या आर्थिक तंगी की वजह से शो में शामिल हुईं Ridhima Pandit, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
'Big Boss OTT'में टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं.खबर आई थी कि आर्थिक तंगी की वजह से वह इस शो का हिस्सा बनी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है.

हाल ही में 'Big Boss OTT' की शुरुआत हुई है. यह शो इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. इस शो में एक से बढ़कर एक कई सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, फेमस फिल्ममेकर करण जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं. शो में टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं. खबर आई थी कि आर्थिक तंगी की वजह से वह इस शो का हिस्सा बनी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है.
एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा ने बताया कि वह इस समय आर्थिक तंगी से नहीं जूझ रही हैं. उन्होंने बताया कि वह लोगों के बीच अपनी एक खास जगह बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे पैसों के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है. मेरे पापा काफी सपोर्टिव हैं और मुझे किसी चीज की तकलीफ नहीं होने देते."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शो को पहले सीजन से देख रही हैं रिद्धिमा
रिद्धिमा ने आगे कहा, "मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुझे अपनी मां के अस्पताल के बिल भरना पड़े. लेकिन मुझे आश्चर्य होता है कि जिन लोगों के पास पैसा नहीं है, उन्हें मेडिकल सुविधाएं कैसे मिलती हैं." रिद्धिमा से पूछा गया कि उन्हें इस शो में आकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि इस शो को वह पहले सीजन से देख रही हैं और वह इसकी बहुत बड़ी फैन हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये पूछे जाने पर कि ‘बिग बॉस’ के घर में जाकर वह किसी चीज को सबसे ज्यादा मिस करेंगी. इसपर रिद्धिमा ने कहा कि वह अपनी आजादी, दोस्त, प्राइवेसी और गाड़ी चलाना मिस करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें गाड़ी चलाना काफी पसंद हैं, वो जब भी परेशान होती हैं लॉन्ग ड्राइव पर चली जाती हैं.
ये भी पढ़ें :-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















