'बाहुबली-2 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पहले दिन की कमाई पंहुची 121करोड़ के पार

चेन्नई: 'बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म की कमाई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ती नजर आ रही है. एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन' ने रिलीज के बाद पहले दिन में 121 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. बिजनेस सोर्सेज का कहना है कि यह किसी भी भारतीय फिल्म की रिलीज की सबसे शानदार शुरुआत है. इस पर फिल्म मेकर करण जौहर ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है.
‘बाहुबली 2’ के इन डायलॉग्स पर सिनेमाहॉल में बज रही हूं खूब तालियां मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 41 करोड़ जबकि तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में 80 करोड़ रुपए की कमाई की है.GRAND INDIA TOTAL OF 121 crores NET!!!!! HINDI IS 41 crores!!! TAMIL + TELUGU + MALAYALAM = 80 crores!!!! HISTORY HAS BEEN CREATED!!!!!! pic.twitter.com/DS9WBBUyup
— Karan Johar (@karanjohar) April 29, 2017
#Baahubali2 Fri ₹ 121 cr NETT. India biz. Hindi: ₹ 41 cr Telugu + Tamil + Malayalam: ₹ 80 cr — taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2017
बाहुबली 2: BooK My Show पर हर सेकेंड बुक हुए 12 टिकट, 3.3 मिलियन बुकिंग के साथ टूटे सारे रिकॉर्ड
इस फिल्म में प्रभास, राणा दुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्याराज और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















