'बागी 3' का दमदार पोस्टर रिलीज़, एडवांस बुकिंग की जानकारी देते हुए टाइगर बोले- अपनी सीट बुक करें
'बागी 3' में टाइगर और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ रितेश देशमुख, आशुतोष राणा, अंकिता लोखंडे, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.गौरतलब है कि 'बागी 3' इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले आई बागी और बागी 2 सिनेमाघरों में बेहद कामयाब रही है.

नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, लेकिन मेकर्स ने दर्शकों के लिए इस फिल्म की एडवांस बुकिंग आज से ही खोल दी है. बुकिंग शुरू होने के एलान के साथ ही फिल्म का या पोस्टर भी सामने आ गया है.
टाइगर श्रॉफ ने एडवांस बुकिंग शुरू होने की खबर के साथ फिल्म का एक दमदार पोस्टर भी रिलीज़ किया है. इस पोस्टर में टाइगर के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नज़र आ रही हैं. दोनों के पीछे हेलिकॉप्टर और तोप नज़र आ रहे हैं. आग के शोलों से भरा ये पोस्टर काफी दमदार लग रहा है.
आपको बता दें कि 'बागी 3' में टाइगर और श्रद्धा कपूर के साथ साथ रितेश देशमुख, आशुतोष राणा, अंकिता लोखंडे, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
गौरतलब है कि 'बागी 3' इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले 'बागी' में टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी साथ नज़र आ चुकी है. अब एक बार फिर दोनों एक साथ बड़े परदे पर नज़र आएंगे. हालांकि 'बागी 2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी नज़र आई थीं. इस फिल्म का निर्देशनि अहमद खान ने किया है.
Source: IOCL























