Avneet Kaur Plastic Surgery: अवनीत कौर ने लुक्स बदलने के लिए करवाई प्लास्टिक सर्जरी? ट्रांसफॉर्मेशन पर किया रिएक्ट
Avneet Kaur Plastic Surgery: अवनीत कौर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उनके प्लास्टिक सर्जरी करवाने की अफवाहें आई थीं. अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है.

Avneet Kaur Plastic Surgery: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्हें इंडस्ट्री में बहुत प्यार मिला. उन्होंने मर्दानी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इन दिनों वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके प्लास्टिक सर्जरी करवाने की खबरें आई थीं. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
Hauterrfly से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो कैमरे से सामने बड़ी हुई हैं और उन्हें ये सुनकर अजीब लगता है कि जब लोग कहते हैं कि मैं बदल गई हूं. अवनीत ने कहा कि जब वो पहली बार स्क्रीन पर आई थीं तो वो बिल्कुल बच्ची थीं. वो 7-8 साल की थीं. तो तब से अब में अपीरियंस तो चेंज होगी ही.
View this post on Instagram
प्लास्टिक सर्जरी की खबरों पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
अवनीत ने प्लास्टिक सर्जरी की खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने अपनी ब्यूटी के पीछे के सीक्रेट का खुलासा किया. उन्होंने कहा- 'मैं अपनी स्किन को टाइट रखने के लिए सबकुछ करती हूं. मैंने अपने फीचर चेंज करने के लिए कुछ भी नहीं किया जैसे कि नोज जॉब. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. मेरे फीचर ठीक हैं.'
इन फिल्मों में दिखीं अवनीत कौर
बता दें कि अवनीत ने 2010 में शो डांस इंडिया डांस से करियर की शुरुआत की थी. वो शो से सेमी फिनाले से पहले आउट हो गई थीं. फिर उन्होंने 2012 में एक्टिंग डेब्यू किया. वो मेरी मां शो में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म मर्दानी में काम किया. वो करीब करीब सिंगल में भी दिखीं. उन्होंने टीकू वेड्स शेरू में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया. इस फिल्म को कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया था. वो लव की अरेंज मैरिज में भी नजर आईं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















